रवि शास्त्री ने शाहरुख के साथ शेयर की तस्वीर, माइकल वॉन ने 'शैंपेन' की इमोजी के साथ न्यू इयर विश करते हुए कर दिया ट्रोल

Ravi Shastri: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने 2019 के आखिरी दिन शाहरुख खान के साथ शेयर की तस्वीर, माइकल वॉन ने किया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2019 14:18 IST2019-12-31T14:14:52+5:302019-12-31T14:18:28+5:30

Ravi Shastri shares photo with Shah Rukh Khan, gets trolled by Michael Vaughan with champagne New Year wish | रवि शास्त्री ने शाहरुख के साथ शेयर की तस्वीर, माइकल वॉन ने 'शैंपेन' की इमोजी के साथ न्यू इयर विश करते हुए कर दिया ट्रोल

रवि शास्त्री ने शाहरुखा खान और रवीना टंडन के साथ शेयर की तस्वीर

Highlightsरवि शास्त्री ने 2019 के आखिरी दिन शाहरुख खान, रवीना टंडन के साथ शेयर की तस्वीररवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2019 में किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के लिए 2019 का साल बेहद यादगार रहा और वह  दुनिया में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही। अब साल के अंत में टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री फुर्सत कुछ पल अलग ही अंदाज में बिता रहे हैं। 

शास्त्री ने 2019 के आखिरी दिन कुछ वक्त बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और रवीना टंडन और उद्योगपति गौतम सिंघानिया के साथ बिताया और इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ बेहतरीन व्यक्तियों के साथ शानदार बातचीत।'

शास्त्री की तस्वीर पर माइकल वॉन ने कर दिया ट्रोल!

शास्त्री की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शैंपेन की इमोजी बनाते हुए शास्त्री को मजेदार अंदाज में नया साल विश किया। वॉन ने लिखा, 'हैपी न्यू इयर शास्त्री। हैपी न्यूर इयर रवि।'

माइकल वॉन ने शैंपेन इमोजी के साथ किया शास्त्री को न्यू इयर विश
माइकल वॉन ने शैंपेन इमोजी के साथ किया शास्त्री को न्यू इयर विश

भारतीय टीम ने साल 2019 में दमदार प्रदर्शन किया। रवि शास्त्री की प्रेरणादायी कोचिंग में भारतीय टीम 2019 का समापन टेस्ट की नंबर 1 टीम, वनडे की नंबर 2 टीम के तौर पर किया। लेकिन भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है।
 
भारतीय टीम 2020 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से करेगी। भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।

Open in app