कोहली और मैं समय बिताने के लिए नहीं जीतने के लिए खेलते हैं: रवि शास्त्री

दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग जोड़ी पर खुलासा करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि शिखर धवन और मुरली विजय को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शास्त्री ने कहा कि दोनों के पास काफी अनुभव है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 17, 2017 05:10 PM2017-12-17T17:10:15+5:302017-12-17T17:18:11+5:30

ravi shastri says virat kohli and he play for win reveals shikhar dhawan and murali vijay may open in south africa | कोहली और मैं समय बिताने के लिए नहीं जीतने के लिए खेलते हैं: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री और विराट कोहली

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले साल के पहले हफ्ते में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तो पर कहा कि वे दोनों समय बर्बाद करने के लिए नहीं, बल्कि हर हाल में जीत के लिए खेलते हैं। रवि शास्त्री ने यह बात एक इंटरव्यू में कही। शास्त्री ने साथ ही इस बात के भी संकेत दिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कौन-कौन से बल्लेबाज करेंगे।

कोच का पद संभालने के बाद रवि शास्त्री का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। टीम इंडिया को पहला टेस्ट 5 जनवरी से खेलना है। टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया फिलहाल पहले स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर काबिज है।

रवि शास्त्री ने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में कहा, 'कोहली के साथ उनके समीकरण बहुत अच्छे हैं। हम दोनों का एक ही व्यक्तित्व है। हमारे रिश्ते में विश्वास है और हम दोनों मजबूत मानसिकता वाले हैं। हम जीतने के लिए खेलते हैं। हम वहां समय बर्बाद करने नहीं जाते हैं। यह ऐसी टीम नहीं है जो वहां संख्या भरने जा रही है। हम मुकाबला करना चाहते हैं।'

दोनों के बीच जब किसी मुद्दे पर असहमति होती है तो शास्त्री उसे कैसे संभालते हैं, इस सवाल पर टीम इंडिया के कोच ने कहा कि यह असहमति से ज्यादा संवाद का विषय है। शास्त्री ने कहा, देखिए, 'आखिरकार टीम का बॉस कप्तान होता है। वह हमसे राय मांग सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह मेरे हर विचार को मानने के लिए बाध्य हैं।'

दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग जोड़ी पर खुलासा करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि शिखर धवन और मुरली विजय को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शास्त्री ने कहा कि दोनों के पास काफी अनुभव है और यह लेफ्ट और राइट हैंड बल्लेबाजी के हिसाब से भी शानदार जोड़ी है।

Open in app