राशिद खान ने लगातार सातवें साल टी20 में दिखाया दम, 2023 में लिए इतने विकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

साल 2023 में राशिद खान ने 48 मैचों की 48 पारियों में 65 विकेट चटकाए। इस दौरान 21 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। 2023 में टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के नॉथन एलिस से राशिद खान केवल 1 विकेट पीछे रहे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 07, 2024 10:21 AM

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान ने साल 2023 में भी टी-20 मैचों में अपनी धमक बनाए रखीसबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप 3 में रहेऑस्ट्रेलिया के नॉथन एलिस से राशिद खान केवल 1 विकेट पीछे रहे

Most T20 wickets: अफगानिस्तान के दिग्गज फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने साल 2023 में भी टी-20 मैचों में अपनी धमक बनाए रखी। राशिद खान लगातार सातवीं साल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप 3 में रहे। साल 2023 में राशिद खान ने 48 मैचों की 48 पारियों में 65 विकेट चटकाए। इस दौरान 21 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। 2023 में टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के नॉथन एलिस से राशिद खान केवल 1 विकेट पीछे रहे। नॉथन एलिस ने बीते साल 53 मैच की 52 पारियों 66 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट रहा। 

सर्वाधिक पुरुष टी20 विकेट

2017:  राशिद खान2018:  राशिद खान2019:  इमरान ताहिर2020:  हारिस रऊफ2021:  राशिद खान2022:  राशिद खान2023:  नाथन एलिस

साल 2023 के अन्य सितारे

साल 2023 में -20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के नॉथन एलिस और राशिद के बाद पाकिस्तान के जमान खान, युगांडा के एआर रमजानी, डेनियल सैम्स, शाहीन शाह आफरीदी, अर्शदीप सिंह, इमाद वसीम, हारिस रऊफ और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये आंकड़े इंटरनेशनल मैचों के अलावा लीग क्रिकेट के भी हैं।

अफगानिस्तान आने वाला है भारत दौरे पर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। 11 जनवरी से पंजाब के मोहाली से इसकी शुरुआत हो रही है। अफगानिस्तान के नियमित T20I कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है। इब्राहिम जादरान जिन्होंने शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से सीरीज जीत दिलाई, भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है। यूएई के खिलाफ आयोजित तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

अफगानिस्तान टीमः इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

मैच विवरणः समय-

11 जनवरी, पहला टी20 मैच, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, 7:00 PM

14 जनवरी, दूसरा टी20 मैच, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, 7:00 बजे PM

17 जनवरी, तीसरा टी20 मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 7:00 PM

टॅग्स :राशिद खानअफगानिस्तान क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या