मोहम्मद नबी की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया अफगानिस्तान का नया टी20 कप्तान, 74 मैच में 122 विकेट, दुनिया भर में 15 अलग-अलग टीमों के साथ खेलने का अनुभव

Rashid Khan 2022: स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान का नया टी20 कप्तान बनाया गया जो मोहम्मद नबी की जगह लेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 29, 2022 6:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान के अभियान के बाद पद छोड़ दिया था।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने राशिद को यह पद संभालने का प्रस्ताव दिया।राशिद ने 2018-19 में सात एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान का नेतृत्व किया था और 2019 में दो टेस्ट भी खेले थे।

Rashid Khan 2022: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव शुरू हो गया है। राशिद खान को मोहम्मद नबी की जगह अफगानिस्तान टी20ई टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अफगानिस्तान के अभियान के बाद पद छोड़ दिया था।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने राशिद को यह पद संभालने का प्रस्ताव दिया, जिसमें लेगस्पिनर ने पहले 2019 में सात टी20ई में देश का नेतृत्व किया था। राशिद ने 2018-19 में सात एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान का नेतृत्व किया था और 2019 में दो टेस्ट भी खेले थे।

राशिद की पिछली कप्तानी में अफगानिस्तान ने सात में से चार मैच जीते थे, जिसमें लखनऊ में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो जीत भी शामिल है। कप्तानी का कार्यकाल फरवरी 2023 में शुरू होगा, जब अफगानिस्तान ने मेजबान टीम के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के लिए यूएई का दौरा करेगा।

24 वर्ष के राशिद को टी20 विश्व कप 2021 से पहले भी कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने टीम की घोषणा के बाद कप्तानी छोड़ दी थी । उनका दावा था कि चयन को लेकर उनसे सलाह नहीं ली गई थी । नबी ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट में बड़ा नाम है । उनके पास इस प्रारूप में दुनिया भर में खेलने का अनुभव है जिससे उन्हें टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ राशिद खान के पास तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी का अनुभव है। हम उन्हें फिर से टी20 कप्तान के रूप में देखकर बहुत खुश हैं।’’

राशिद ने कहा ,‘‘ कप्तानी बड़ी जिम्मेदारी है । मैं पहले भी टीम का कप्तान रह चुका हूं और यह बेहतरीन टीम है जिसके साथ मेरा तालमेल जबर्दस्त है।’’ राशिद अफगानिस्तान के लिये 74 टी20 में 122 विकेट ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनसे अधिक विकेट सिर्फ टिम साउदी (134) और शाकिब अल हसन (128) के नाम हैं। दुनिया भर में वह 15 अलग अलग टीमों के लिये 361 टी20 मैच खेलकर 491 विकेट ले चुके हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनसे अधिक विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (614) के नाम हैं। 

 

टॅग्स :राशिद खानअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या