इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह सहित परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिस जैसे कलाकार धूम मचाते नजर आएंगे। पिछले साल आईपीएल के 10 साल पूरे होने के मौके पर सभी 8 टीमों के घरेलू मैदान पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी।
बताया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी के लिए रणवीर सिंह 15 मिनट के लिए परफॉर्म करेंगे और इसके लिए वो मोटी रकम लेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग सेरेमनी के दिन रणवीर की 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार ऑर्गनाइजिंग टीम पहले से फैसला कर चुकी थी कि उन्हें ओपनिंग सेरेमनी के दिन रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस चाहिए। इसलिए उन्हें इतनी बड़ी रकम ऑफर की गई।
7 अप्रैल को ही ओपनिंग सेरेमनी के बाद आईपीएल-11 का पहला मैच भी इसी दिन खेला जाएगा। पहले मैच में तीन बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और दो बार यह खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। बता दें कि मैच फिक्सिंग विवाद के बाद चेन्नई की दो साल बाद आईपीएल में वापसी हो रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह ओपनिंग सेरेमनी ऐड एजेंसी विचक्राफ्ट आयोजित कराएगी। इस दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा मौजूद होंगे। हालांकि अन्य 6 कप्तान, विराट कोहली (आरसीबी), अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रविचंद्रन अश्विन (किंग्स-11 पंजाब), दिनेश कार्तिक (केकेआर) और डेविड वॉर्नर (हैदराबाद) इस ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद नहीं होंगे।
गौरतलब है कि पहले यह ओपनिंग सेरेमनी 6 अप्रैल को आयोजित होनी थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति (सीओए) के हस्तक्षेप के बाद इसे बदलकर 7 तारीख कर दिया गया। साथ ही सीओए ने ओपनिंग सेरेमनी के बजट में भी 20 करोड़ की कटौती की और इसे 30 करोड़ तक सीमित कर दिया। सूत्रों के अनुसार सीओए ने आपत्ति जताई थी कि अगर यह क्रिकेट का इवेंट है तो मनोरंजन पर इतना पैसा खर्च क्यो हो रहा है।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।