रणजी ट्रॉफी: मिलिंद कुमार का शतक बेकार, सिक्किम को उत्तराखंड से मिली एक पारी 178 रन से करारी हार

Ranji Trophy: उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिक्किम की टीम को रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में एक पारी और 178 रन से शिकस्त देते हुए जोरदार जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: November 23, 2018 16:54 IST2018-11-23T16:54:14+5:302018-11-23T16:54:14+5:30

Ranji Trophy: Uttarakhand beat Sikkim by an innings and 178 runs, Milind Kumar century in vain | रणजी ट्रॉफी: मिलिंद कुमार का शतक बेकार, सिक्किम को उत्तराखंड से मिली एक पारी 178 रन से करारी हार

सिक्किम के लिए मिलिंद कुमार ने जड़ा शतक

Highlightsउत्तराखंड ने सिक्किम को एक पारी और 178 रन से दी करारी शिकस्तउत्तराखंड की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत, सिक्किम की दो जीत के बाद पहली हारउत्तराखंड के 582/9 के जवाब में सिक्किम ने बनाए 264 और 140 के स्कोर

भुवनेश्वर, 23 नवंबर:  तेज गेंदबाज दीपक धोपोला की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने शुक्रवार को यहां सिक्किम को पारी और 178 रन से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 

उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 582 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में सिक्किम की टीम 264 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन करना पड़ा। सिक्किम ने शुक्रवार सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 27 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी टीम लंच के तुरंत बाद 140 रन पर ढेर हो गयी। 

सिक्किम की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुभवी मिलिंद कुमार (61) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये। उत्तराखंड की तरफ से धोपोला ने 44 रन देकर चार जबकि एम रंगराजन और वैभव पंवार ने दो-दो विकेट लिये। 

उत्तराखंड की यह तीन मैचों में तीसरी जीत है। इस जीत से उसे बोनस सहित सात अंक मिले और उसके अब 20 अंक हो गये हैं। पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाले सिक्किम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। उसके 13 अंक हैं। 

Open in app