रणजी ट्रॉफी 2018: तन्मय अग्रवाल का नाबाद शतक, दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की मजबूत शुरुआत

Tanmay Agarwal: हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल के नाबाद शतक की बदौलत रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए 232/3 का स्कोर बनाया

By भाषा | Updated: November 20, 2018 18:31 IST2018-11-20T18:31:13+5:302018-11-20T18:31:13+5:30

Ranji Trophy: Tanmay Agarwal scores century, as Hyderabad made 232 for 3 against Delhi on 1st day | रणजी ट्रॉफी 2018: तन्मय अग्रवाल का नाबाद शतक, दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की मजबूत शुरुआत

तन्मय अग्रवाल ने हैदराबाद के लिए जड़ा शतक

हैदराबाद, 20 नवंबर: सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (नाबाद 112) के शतक और हिमालय अग्रवाल (66) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 135 रन की साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में ठोस शुरुआत की। 

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर हैदराबाद ने तीन विकेट पर 232 रन बना लिये थे। अग्रवाल 241 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों के साथ 112 रन बनाकर खेल रहे हैं।

उनके साथ दूसरे छोर पर बी पी संदीप ने 24 रन बना लिये हैं। हिमालय ने 190 गेंद की मैराथन पारी में तन्मय का बखूबी साथ देते हुए 66 रन बनाये। 

दिल्ली के कप्तान नीतिश राणा ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन इस साझेदारी को बड़ी होने से नहीं रोक सके। आखिर में गौरव कुमार ने 78वें ओवर में हिमालय को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। 

Open in app