रणजी ट्रॉफी: शुभमन गिल ने खेली 148 रनों की पारी, पंजाब-हैदराबाद का रोमांचक मैच ड्रॉ पर खत्म

शुभमन गिल ने 154 गेंद की पारी में 16 चौके और दो छक्के से 148 रन बनाये। 

By भाषा | Published: December 26, 2018 6:22 AM

Open in App

हैदराबाद, 26 दिसंबर। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 148 रन की पारी से पंजाब की टीम रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के चौथे और आखिरी दिन हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के करीब पहुंच कर चूक गई। इस ड्रॉ मैच से पहली पारी में बढ़त के कारण हैदराबाद को तीन अंक मिले जबकि पंजाब को एक अंक से संतोष करना पड़ा। 

जीत के लिए 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुभमन के क्रीज पर रहने तक जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पारी की 51वें ओवर में उनका विकेट गिरते टीम दबाव में आ गयी। उन्होंने 154 गेंद की पारी में 16 चौके और दो छक्के से 148 रन बनाये। 

शुभमन को अनमोलप्रीत सिंह (40) और कप्तान मंदीप सिंह (41) का अच्छा साथ मिला लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टीम 57 ओवर में आठ विकेट पर 324 रन बना सकी। 

मोहम्मद सिराज हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट लिये। 

इससे पहले हैदराबाद ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में दो विकेट 155 रन रन से की। कप्तान अक्षत रेड्डी के नाबाद 161 रन की पारी से टीम ने तीन विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की। अक्षत ने 218 गेंद में 14 चौके और चार छक्के लगाये। 

हैदराबाद की पहली पारी में 317 रन के जवाब में पंजाब ने 303 रन बनाये थे।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या