Ranji Trophy semifinals: अर्पित बासवदा ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए 139 रन, सौराष्ट्र ने गुजरात को दिया बड़ा लक्ष्य

गुजरात की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही प्रियांक पांचाल (शून्य) का विकेट गंवा दिया। स्टंप उखड़ने के समय गुजरात ने एक विकेट पर सात रन बनाये थे और वह लक्ष्य से 320 रन दूर है।

By भाषा | Updated: March 3, 2020 18:41 IST2020-03-03T18:41:52+5:302020-03-03T18:41:52+5:30

Ranji Trophy semifinals, Day Four: Saurashtra in command after Arpit Vasavada ton | Ranji Trophy semifinals: अर्पित बासवदा ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए 139 रन, सौराष्ट्र ने गुजरात को दिया बड़ा लक्ष्य

बासवदा ने तब क्रीज पर कदम रखा था जब सौराष्ट्र का स्कोर पांच विकेट पर 15 रन था। (फाइल फोटो)

Highlightsबासवदा ने 139 रन बनाए जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है।सौराष्ट्र ने गुजरात के सामने 327 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

मध्यक्रम के बल्लेबाज अर्पित बासवदा की विषम परिस्थितियों में खेली गई शतकीय पारी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के चौथे दिन मंगलवार को गुजरात के सामने 327 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। बासवदा ने 139 रन बनाए जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है।

बासवदा ने तब क्रीज पर कदम रखा था जब सौराष्ट्र का स्कोर पांच विकेट पर 15 रन था। इसके बाद उन्होंने चैतन्य सकारिया (45) के साथ छठे विकेट के लिये 90 और चिराग जानी (51) के साथ सातवें विकेट के लिये 109 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की।

सौराष्ट्र ने इस तरह से अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाये। गुजरात की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही प्रियांक पांचाल (शून्य) का विकेट गंवा दिया। स्टंप उखड़ने के समय गुजरात ने एक विकेट पर सात रन बनाये थे और वह लक्ष्य से 320 रन दूर है।

पांचाल को सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेजा। चिंतन गजा (71 रन देकर सात) के झटकों से सौराष्ट्र तीसरे दिन बैकफुट पर चला गया था, लेकिन बासवदा की बेहतरीन पारी ने फिर से उसका पलड़ा भारी कर दिया।

सौराष्ट्र ने सुबह पांच विकेट पर 66 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब बासवदा 23 रन पर खेल रहे थे। बासवदा और सकारिया स्कोर को 100 रन के पार ले गये। सकारिया के रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी। बासवदा को इसके बाद चिराग जानी के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला।

इन दोनों ने गुजरात के गेंदबाजों को काफी परेशानी में रखा। चिराग अर्धशतक पूरा करने के बाद गजा के छठे शिकार बने। गजा ने इसके बाद प्रेरक मांकड़ (एक) को भी पवेलियन भेजा लेकिन धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने 21 रन का योगदान दिया। बासवदा आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

Open in app