Highlightsपहले दिन 88 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया।चैम्पियन टीम के लिये बड़ी साझेदारियां नहीं बन सकी।शम्स मुलानी ने 18 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिये।
Ranji Trophy Semi Final 2025: दानिश मालेवार के 79 रन और सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के 74 रन की मदद से मेजबान विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन गत चैम्पियन मुंबई के खिलाफ पांच विकेट पर 308 रन बना लिये । टेस्ट टीम मे जगह बनाने का दावा फिर पुख्ता करने वाले करूण नायर ने 45 रन बनाये । वह शिवम दुबे की गेंद पर विकेट के पीछे लपके जाने के फैसले से खुश नहीं थे हालांकि उन्होंने डीआरएस लिया। दो बार की चैम्पियन टीम के लिये बड़ी साझेदारियां नहीं बन सकी लेकिन पहले दिन 88 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया ।
मुंबई ने 13 नोबॉल डाली। बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 18 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिये। दुबे ने नौ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाये और उनमें से एक में सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में डाइव लगाकर शानदार कैच लपका । मुंबई को और सफलतायें नहीं मिल सकी क्योंकि नयी गेंद संभालने वाले शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी विकेट लेने में नाकाम रहे।
ठाकुर ने 14 ओवर में 57 और मोहित ने 61 रन दिये । सुबह का सत्र शोरे के नाम रहा जिन्होंने मोहित की हाफ वॉली पर पड़ रही गेंदों का पूरा फायदा उठाया । बायें हाथ के तेज गेंदबाज रॉयस्टोन डायस ने मुंबई को पहली सफलता दिलाते हुए अथर्व तायडे (चार) को आउट किया । दिल्ली के पूर्व सलामी बल्लेबाज शोरे ने दूसरे विकेट के लिये पार्थ रेखांडे (23) के साथ 54 रन जोड़े ।
वह दुबे को ड्राइव लगाने के प्रयास में तीसरी स्लिप में सूर्यकुमार को कैच दे बैठे । इस सत्र में विदर्भ की खोज रहे मालेवार ने शोरे के साथ 51 रन जोड़े । शतक की ओर बढ रहे शोरे ने मुलानी की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमाया । इसके बाद नायर और मालेवार ने 78 रन की साझेदारी की । नायर ने दुबे की गेंद पर विकेट के पीछे आकाश आनंद को कैच थमाया ।
अंपायर के आउट करार देने पर उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन अंपायर का फैसला ही कायम रहा । मालेवार ने मुलानी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर यश राठौड़ 47 और कप्तान अक्षय वाडकर 13 रन बनाकर खेल रहे थे ।
सचिन बेबी का नाबाद अर्धशतक, केरल ने गुजरात के खिलाफ चार विकेट पर 206 रन बनाए
अनुभवी सचिन बेबी के नाबाद अर्धशतक से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन सोमवार को यहां गुजरात के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाए। बाएं हाथ के 36 वर्षीय बल्लेबाज सचिन बेबी ने 193 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिससे केरल ने पहली बार फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।
सचिन बेबी को मोहम्मद अजहरूद्दीन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला जो 66 गेंद में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लि 49 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। अजहरूद्दीन को चिंतन गजा की दिन की अंतिम गेंद पर मैदानी अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला उनके पक्ष में आया।
गुजरात ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता अर्जन नागवासवाला (39 रन पर एक विकेट), प्रियजीत सिंह जडेजा (33 रन पर एक विकेट) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (33 रन पर एक विकेट) को ही मिली। केरल की टीम जब दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी तो सचिन बेबी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
दूसरी तरफ मेजबान गुजरात की टीम 2016-17 सत्र में खिताबी की जीत के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सचिन बेबी ने 28वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला।
केरल के बल्लेबाजों ने हालांकि काफी धीमी बल्लेबाजी की और उसके 200 रन 86.3 ओवर में पूरे हुए जिसमें 470 डॉट गेंद शामिल थी। सचिन बेबी ने जलज सक्सेना के साथ भी चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। सक्सेना ने 83 गेंद में आठ चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। नागवासवाला ने सक्सेना को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। अक्षय चंद्रन (30) और रोहन कुन्नुमल (30) ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अक्षय के 21वें ओवर में रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी।
बिश्नोई ने 25वें ओवर में रोहन को पगबाधा करके केरल को दूसरा झटका दिया जबकि वरूण नयानर भी 10 रन बनाने के बाद जडेजा का शिकार बने जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन हो गया। सचिन बेबी ने इसके बाद सक्सेना और अजहरूद्दीन के साथ उपयोगी साझेदारियां करके पारी को संवारा।