संजू सैमसन का हार में भी कमाल, 177 पर सिमटी टीम, अकेले ही ठोक दिए 78 रन

Sanju Samson: गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में संजू सैमसन ने केरल के लिए खेली 78 रन कि दमदार पारी, फिर भी हारी टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2019 4:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देसंजू सैमसन ने गुजरात के खिलाफ रणजी में खेली 78 रन की दमदार पारीसैमसन की इस पारी के बावजूद केरल की टीम 90 रन से हारी

केरल को भले ही गुजरात के खिलाफ शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के मैच में 90 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी दमदार पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

सैमसन ने जीत के लिए मिले 267 रन के लक्ष्य के जवाब में 82 गेंदों में 78 रन की तेजतर्रार पारी खेलते हुए सबका ध्यान फिर से अपनी ओर खींचा। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद केरल की टीम दूसरी पारी में 177 रन पर सिमटते हुए मैच 90 रन से गंवा दिया।  

सैमसन ने गुजरात के खिलाफ खेली 78 रन की जोरदार पारी

लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह से 25 वर्षीय सैमसन ने 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन ठोके उससे एक बार फिर से इस युवा बल्लेबाज की प्रतिभा की बानगी दे दी।

ये युवा खिलाड़ी बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। सैमसन को 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया गया है।

वहीं गुजरात और केरल के इस रणजी मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। गुजरात की टीम ने पहली पारी में 127 रन पर सिमटने के बाद जलज सक्सेना के 5 विकेटों की मदद से केरल को 70 रन पर समेट दिया था। 

दूसरी पारी में मनप्रीत जुनेजा के 53 और चिंतन गाजा की 50 रन की पारियों की मदद से गुजरात ने 210 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल की टीम सैमसन के 78 रन की पारी के बावजूद 177 रन पर सिमटते हुए मैच हार गई।

टॅग्स :संजू सैमसनरणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या