Highlightsत्तर प्रदेश की टीम ने पारी और 72 रनों से सौराष्ट्र को मात दी।ओडिशा ने उत्तराखंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की।पुडुचेरी ने मिजोरम के खिलाफ पारी और 272 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पारी और 72 रनों से सौराष्ट्र को मात दी, जबकि ओडिशा ने उत्तराखंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके अलावा पुडुचेरी ने मिजोरम के खिलाफ पारी और 272 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
पुडुचेरी ने दर्ज की बड़ी जीत
पुडुचेरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और मिजोरम को पहली पारी में 73 रनों पर समेट दिया। इसके बाद पुडुचेरी ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 458 रन बनाकर घोषित कर दी और मिजोरम को दूसरी पारी में 113 रनों पर ऑल आउट कर मैच पारी और 272 रनों से जीत लिया।
उत्तर प्रदेश ने बड़ी जीत हासिल की
उत्तर प्रदेश की टीम ने सौराष्ट्र के खिलाफ पारी और 72 रनों से जीत दर्ज की। मैच में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 331 रन बनाए। इसके बाद बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने 523 रन बनाकर 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन सौराष्ट्र की टीम 120 रनों पर ऑल आउट हो गई।
ओडिशा ने 10 विकेट दर्ज की जीत
ओडिया के टीम ने उत्तराखंड को 10 विकेट से हरा दिया। मैच में ओडिशा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उत्तराखंड को 117 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद ओडिशा ने 253 रन बनाए, लेकिन उत्तराखंड की टीम दूसरी पारी में भी 195 रन पर ही आउट हो गई। इसके बाद 60 रनों के लक्ष्य को ओडिशा की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
मणिपुर की टीम 84 रनों से जीती
मणिपुर की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को 84 रनों से हरा दिया। मैच में अरुणाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मणिपुर को 196 रनों पर ऑल आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद मणिपुर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अरुणाचल को पहली पारी में 143 रनों पर रोक दिया। दूसरी पारी में मणिपुर की टीम 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और अरुणाचल को 269 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश की टीम 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बंगाल-आंध्रा मैच हुआ ड्रॉ
बंगाल और आंध्र प्रदेश के बीच एलिट ग्रुप ए और बी का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में आंध्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बंगाल को 289 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद बंगाल ने आंध्र को 181 रनों पर ऑल आउट कर दिया और बंगाल की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट 46 रन बना पाई और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया।
झारखंड-हरियाणा मैच ड्रॉ
हरियाणा और झारखंड के बीच खेला गया ग्रुप सी का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 371 रन बनाए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 408 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
बिहार गोवा मैच ड्रॉ
बिहार और गोवा के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बिहार को पहली पारी में 326 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद गोवा ने अपनी पहली पारी में 470 बनाए, लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिहार की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 162 रन बना पाई और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
कर्नाटक-हिमाचल मैच ड्रॉ
कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के बीच एलिट ग्रुप बी का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। कर्नाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन हिमाचर ने उसे 166 पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद हिमाचल की टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए और फिर कर्नाटक ने 296 रन बनाकर हिमाचल के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन ही बना पाई।
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ मैच ड्रॉ
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच खेला एलिट ग्रुप सी का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 289 रन बनाए। इसके बाद छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई थी।