Ranji Trophy: पंजाब की टीम ने जीत से की शुरुआत, राजस्थान को 10 विकेट से हराया

राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाये थे जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 358 रन बनाकर 101 रन की बढ़त हासिल की।

By भाषा | Published: December 12, 2019 5:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान को दस विकेट से हरा दिया।पंजाब को बड़ी जीत से बोनस सहित सात अंक मिले।

पंजाब ने गुरुवार को जयपुर में राजस्थान को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। पंजाब के सामने जीत के लिए 68 रन का लक्ष्य था जो 11.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया।

शुभमान गिल 36 और सनवीर सिंह 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 157 रन से आगे बढ़ायी और केवल 11 रन जोड़कर 168 रन पर आउट हो गयी।

पंजाब की तरफ से सनवीर ने तीन जबकि बलतेज सिंह, मयंक मार्केंडेय और गुरकीरत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाये थे जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 358 रन बनाकर 101 रन की बढ़त हासिल की। पंजाब को बड़ी जीत से बोनस सहित सात अंक मिले।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या