Ranji Trophy: ओडिशा ने असम के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, पारी और तीन रन से हराया

इस जीत से ओडिशा सात मैचों में पांच जीत से 35 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और उसकी नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

By भाषा | Updated: January 30, 2020 19:54 IST2020-01-30T19:54:31+5:302020-01-30T19:54:31+5:30

Ranji Trophy: Odisha beat Assam by Inning and 3 runs | Ranji Trophy: ओडिशा ने असम के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, पारी और तीन रन से हराया

Ranji Trophy: ओडिशा ने असम के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, पारी और तीन रन से हराया

Highlightsओडिशा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के चौथे और अंतिम दिन असम को पारी और तीन रन से हराया। ओडिशा की धारदार गेंदबाजी के सामने असम की टीम दूसरी पारी में भी 195 रन पर सिमट गई।

ओडिशा ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के चौथे और अंतिम दिन असम को पारी और तीन रन से हराया। पहली पारी में 198 रन से पिछड़ने के कारण फॉलोआन को मजबूर हुई ओडिशा की टीम राजेश मोहंती (30 रन पर चार विकेट), देवव्रत प्रधान (53 रन पर तीन विकेट) और सूर्यकांत प्रधान (53 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में भी 195 रन पर सिमट गई।

असम की टीम आज बिना विकेट खोए 102 रन से आगे खेलने उतरी। कल के नाबाद सलामी बल्लेबाजों शुभम मंडल (74) और कुणाल सेकिया (72) ने साझेदारी को 124 रन तक पहुंचाया। देवव्रत ने कुणाल को सूर्यकांत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद असम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। शुभम और कुणाल के अलावा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अरूप दास (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। इस जीत से ओडिशा सात मैचों में पांच जीत से 35 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और उसकी नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। असम के सात मैचों में 14 अंक हैं।

अगरतला में महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को पांच विकेट से शिकस्त दी। त्रिपुरा के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम आज दो विकेट पर 103 रन से आगे खेलने उतरी और टीम ने कप्तान अंकित बावने (नाबाद 61) और सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले (57) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 205 रन बनाकर जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र के सात मैचों में 21 जबकि त्रिपुरा के छह अंक हैं। दिल्ली में सेना ने झारखंड को 118 रन से हराकर नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। सेना के 386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम आज एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन कुमार सूरज (103) के शतक और सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (63) के साथ उनकी 158 रन की साझेदारी के बावजूद टीम 267 रन पर आउट हो गई।

सेना की ओर से आफ स्पिनर पुल्कित नारंग ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर छह विकेट चटकाए। सच्चिदानंद पांडे ने दो विकेट हासिल किए। इस जीत से सेना सात मैचों में 26 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जककि झारखंड के सात मैचों में 22 अंक हैं। ग्रुप सी के अन्य मैचों में जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ का जम्मू तथा उत्तराखंड और हरियाणा का देहरादून में खेला गया मैच ड्रा समाप्त हुआ। छत्तीसगढ़ और हरियाणा को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन-तीन जबकि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को एक-एक अंक मिला। जम्मू-कश्मीर सात मैचों में 33 अंक से दूसरे स्थान पर है।

Open in app