रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने कहा, 'इस बार ट्रॉफी जीतने का भरोसा'

विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि दिल्ली की सात बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 28, 2017 18:29 IST2017-12-28T18:23:48+5:302017-12-28T18:29:59+5:30

ranji trophy final delhi vs vidarbha faiz fazal says we believe the trophy is ours | रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने कहा, 'इस बार ट्रॉफी जीतने का भरोसा'

रणजी ट्रॉफी फाइनल

दिल्ली के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है इस बार ट्रॉफी उनके हाथों में होगी। विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि दिल्ली की सात बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है।

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें करीब 13 महीने पहले भिड़ी थीं। वह मैच चेन्नई में खेला गया था और दिल्ली को पहली पारी में बढ़त मिली थी। इसके बाद बारिश ने पूरे मैच को धो दिया। हालांकि, वह तब की बात थी लेकिन दिल्ली की टीम भी जानती है कि मौजूदा हालात बदले हुए हैं और खिताबी मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।

फैजल को पिछले साल जिम्बॉब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए भी चुना गया था। पिछले 16 सालों में वह पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल वनडे में जगह मिली थी। फैजल ने रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले कहा, 'हम सही में बहुत खुश हैं और अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं मालूम कि हम सभी को क्यों ऐसा लग रहा है कि इस सीजन में ट्रॉफी हामारी होने वाली है। मैं अपने हाथ में ट्रॉफी को महसूस करना चाहता हूं। मुझे सफलता का स्वाद चखना है। इसलिए देखते हैं क्या होता है।'

दूसरी ओर से दिल्ली के कप्तान ऋृषभ पंत ने भी अपनी टीम में भरोसा जताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों का ध्यान अपने खेल पर है और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।

दिल्ली के कोच केपी भास्कर ने भी अपनी टीम और कप्तान पंत का समर्थन करते हुए कहा, 'ऋृषभ को पिछले ही सीजन में कप्तान बनाया गया और उनका खेल लगातार सुधर रहा है। हमने काफी चर्चा की है लेकिन आखिर में खिलाड़ियों को ही मैदान पर प्रदर्शन करना है।'

Open in app