रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश की दमदार जीत, हरियाणा को दो दिन में 6 विकेट से हराया

हरियाणा ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन से की लेकिन पूरी टीम 129 रन पर आउट हो गयी।

By भाषा | Published: December 31, 2018 5:20 PM

Open in App

लाहली: 'मैन ऑफ द मैच' सौरभ कुमार (65 रन देकर 14 विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में सोमवार को यहां मैच के दूसरे ही दिन हरियाणा को छह विकेट से शिकस्त देकर छह अंक हासिल किये।

पहली पारी में 33 रन देकर सात विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बायें हाथ के स्पिनर सौरभ ने दूसरी पारी में अपने रिकार्ड को सुधारते हुए 32 रन देकर इतने ही विकेट चटकाए।

जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 49 रन पर चार विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी लेकिन सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह के नाबाद 53 रन की पारी ने टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्हें रिंकू सिंह (नाबाद 20) का भी अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच 61 रन की अटूट साझेदारी से टीम ने 21.2 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाये।

इससे पहले हरियाणा ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन से की लेकिन पूरी टीम 129 रन पर आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार ने 51 और जयंत यादव ने 26 रन बनाये। हरियाणा के पहली पारी में 110 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 133 रन बनाये थे।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीहरियाणाउत्तर प्रदेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या