Ranji Trophy: कुणाल चंदेला और नीतीश राणा ने जड़ा शतक, दिल्ली ने केरल के खिलाफ मैच कराया ड्रॉ

चंदेला और राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी से केरल की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा।

By भाषा | Published: December 12, 2019 5:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली ने गुरुवार को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच ड्रॉ कराया।दिल्ली की ओर से कुणाल चंदेला ने 125 और नीतीश राणा ने 114 रनों की पारी खेली।

कुणाल चंदेला (125) और नीतीश राणा (114) के शतकों की मदद से दिल्ली ने गुरुवार को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच ड्रॉ कराया। पहली पारी में केवल 142 रन पर आउट होने के कारण दिल्ली को फॉलोआन करना पड़ा।

उसने खेल के चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 142 रन से आगे बढ़ायी तथा चंदेला और राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी से केरल की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा। दिल्ली के कप्तान ध्रुव शोरे (20) सुबह जल्दी आउट हो गये जिसके बाद चंदेला और राणा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली।

चंदेला ने अपनी पारी में 219 गेंदे खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि राणा की 164 गेंदों की पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं। जोंटी सिद्धू 30 और ललित यादव 13 रन बनाकर नाबाद रहे। केरल ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 525 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के कारण उसे तीन अंक मिले जबकि दिल्ली को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीनीतीश राणा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या