Ranji Trophy: बंगाल के पेसर अशोक डिंडा ने दी टीम के बॉलिंग कोच को 'गाली', अगले मैच से बाहर

Ashok Dinda: बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच से बाहर कर दिया गया है, उन पर बॉलिंग कोच से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 25, 2019 14:25 IST2019-12-25T08:35:20+5:302019-12-25T14:25:39+5:30

Ranji Trophy: Ashok Dinda dropped from Bengal squad for abusing bowling coach | Ranji Trophy: बंगाल के पेसर अशोक डिंडा ने दी टीम के बॉलिंग कोच को 'गाली', अगले मैच से बाहर

अशोक डिंडा को कोच से खराब आचरण की वजह से अगले मैच से किया गया बाहर

Highlightsबंगाल के पेसर अशोक डिंडा पर कोच को गाली देने का आरोपडिंडा को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अगले मैच से किया गया बाहर

बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को 'दुर्व्यवहार' के कारण बुधवार से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर कर दिया गया है।

116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट ले चुके इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने मंगलवार को प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन के बाद बंगाल के गेंदबाजी कोच राणादेव बोस को गाली दीं।

इसके बाद शाम को हुई क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) की बैठक में डिंडा को अनुशासनात्मक आधार पर टीम से बाहर करने का फैसला किया गया।

बंगाल के कोच ने बताया कि डिंडा और बॉलिंग कोच के बीच क्या हुआ

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल के कोच अरुण लाल ने कहा, 'उन्होंने (डिंडा) राणादेव बोस को गाली दी। सीएबी के सचिव ने उनसे माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं मांगी। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। ये नहीं होना चाहिए था। उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी की...हमें इस मैच में बहुत जरूरत थी।'

लाल ने कहा, 'वह इस पिच (हरे विकेट) और हमारी योजना के अनुकूल थे। आज मैं प्रैक्टिस से थोड़ा जल्दी चला गया था और जब घर पहुंचा, तो मुझे इसके बारे में पता चला। अब पूरी योजना गड़बड़ हो गई है। लेकिन फिर वही बात है कि खेल जारी रहता है। कोई भी अपरिहार्य नहीं है। निश्चित तौर पर मैं सीएबी के फैसले का समर्थन करता हूं।'

डिंडा ने जताई थी बॉलिंग कोच और कप्तान के बीच अकेले में बातचीत पर आपत्ति

इस रिपोर्ट के मुताबिक, डिंडा ने बॉलिंग कोच बोस की ड्रेसिंग रूम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के साथ 'अकेले में बातचीत' पर आपत्ति जताई। हालांकि सीएबी के एक अधिकारी ने बाद में स्पष्ट किया कि बोस और ईश्वरन टीम के वीडियो एनालिस्ट के साथ चर्चा कर रहे थे। सीएबी ने डिंडा से बिना शर्त माफी मांगने को कहा, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। 

इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए न चुने जाने पर डिंडा ने रणजी ट्रॉफी के तैयारी कैंप से जुड़ने से मना कर दिया था। उस समय उनकी बंगाल के कोच अरुण लाल और मुख्य चयनकर्ता पलाश नंदी से भी अनबन हुई थी। इसके अलावा बंगाल टीम में साथ खेलने के दौरान भी डिंडा और बोस के बीच कथित तौर पर अनबन थी।   

डिंडा की गैरमौजूदगी में बंगाल ने 16 के बजाय 15 सदस्यीय टीम के साथ ही खेलने का फैसला किया है। 

Open in app