Ranji Trophy: आंध्र प्रदेश ने दिल्ली, विदर्भ ने राजस्थान और पंजाब ने हैदराबाद को हराया

नागपुर में खेले गये मुकाबले में विदर्भ ने राजस्थान को पारी और 60 रन से हराकर सात अंक हासिल किए।

By भाषा | Updated: December 20, 2019 17:38 IST2019-12-20T17:38:41+5:302019-12-20T17:38:41+5:30

Ranji Trophy: Andhra Pradesh beat Delhi, Vidarbha win against Rajasthan | Ranji Trophy: आंध्र प्रदेश ने दिल्ली, विदर्भ ने राजस्थान और पंजाब ने हैदराबाद को हराया

Ranji Trophy: आंध्र प्रदेश ने दिल्ली, विदर्भ ने राजस्थान और पंजाब ने हैदराबाद को हराया

Highlightsआंध्र प्रदेश ने दिल्ली को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए।पंजाब ने हैदराबाद की दूसरी पारी को 76 रन पर समेट कर पारी और 125 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

केवी शशिकांत और चीपुरापल्ली स्टीफन के पांच-पांच विकेट के दम पर आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रप ए मैच के चौथे दिन शुक्रवार को दिल्ली को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए। ग्रुप के अन्य मैचों में मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने राजस्थान को जबकि पंजाब ने हैदराबाद को पारी के अंतर से हराया।

दिल्ली ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 89 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज ललित यादव और विकास मिश्रा ने सातवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। यादव ने 55 रन बनाये लेकिन टीम की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गयी। स्टीफन ने 91 रन देकर पांच जबकि शशिकांत ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए।

दिल्ली के पहली पारी में 215 रन के जवाब में आंध्र प्रदेश ने 368 रन बनाये थे। आंध्र प्रदेश को दूसरी पारी में जीत के लिए 17 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 2.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 20 रन बनाकर हासिल कर लिया।

नागपुर में खेले गये मुकाबले में विदर्भ ने राजस्थान को पारी और 60 रन से हराकर सात अंक हासिल किए। फॉलोआन मिलने के बाद राजस्थान ने दिन की शुरूआत दूसरी पारी में तीन विकेट पर 12 रन से की और उसकी पारी 190 रन पर सिमट गयी। विदर्भ के आदित्य सरवटे ने चार और अक्षय वाखरे ने तीन विकेट लिये। विदर्भ ने पहली पारी में आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी जिसके बाद राजस्थान की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी।

पटियाला में खेले गये ग्रुप के एक अन्य मैच में पंजाब ने हैदराबाद की दूसरी पारी को 76 रन पर समेट कर पारी और 125 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत से पंजाब को सात अंक मिले। पंजाब के लिए मयंक मार्कंडेय ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये। दूसरी पारी में हैदराबाद के सिर्फ दो बल्लेबाज हिमालय अग्रवाल (21) और पालाकोदेति श्रीराम (37) दहाई के अंकड़े में रन बना सके। हैदराबाद के पहली पारी में 242 रन के जवाब में पंजाब ने छह विकेट पर 443 रन बनाए।

Open in app