Ranji Trophy Day 2: दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद पर मंडराया पारी से हार का खतरा, मुश्किल में मुंबई और तमिलनाडु की टीम

Ranji Trophy Round 3, Day 2 Live Updates: रणजी ट्रॉफी में गुरुवार को खेले जा रहे राउंड-3 के मैचों का हाल, जानिए लाइव अपडेट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 26, 2019 19:27 IST2019-12-26T10:02:33+5:302019-12-26T19:27:44+5:30

Ranji Trophy 2019-20, Round 3: Day 2, Live Updates, Delhi, Mumbai, Haryana, Shikhar Dhawan | Ranji Trophy Day 2: दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद पर मंडराया पारी से हार का खतरा, मुश्किल में मुंबई और तमिलनाडु की टीम

शिखर धवन ने चोट से वापसी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए जड़ा शतक

Highlightsपहली पारी में 69 पर आउट होने के बाद हैदराबाद ने दूसरी पारी में 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।रेलवे के खिलाफ मुंबई की टीम मुश्किल में है और टीम ने दूसरी पारी में 64 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के राउंड-3 मैचों की शुरुआत बुधवार (25 दिसंबर) से हुई। इस दिन कुल 17 मैच शुरू हुए। वहीं गुरुवार को मेघालय और छत्तीसगढ़ के बीच भी मैच शुरू हुआ। 

गुरुवार को दूसरे दिन सूर्य ग्रहण की वजह से मुंबई में मुंबई और रेलवे का मैच और राजकोट में सौराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का मैच दो घंटे की देरी से सुबह 11.30 बजे से शुरू हुआ। वहीं मैसूर में कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला सुबह 11.15 बजे से शुरू हुआ।

दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स से पहले जानिए कैसा रहा पहले दिन का हाल।

रणजी ट्रॉफी 2019-20 राउंड-3: दूसरे दिन के खेल का Live अपडेट्स

1.बंगाल vs आंध्र प्रदेश: दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से समय से पहले खत्म, बंगाल 289 पर ऑल आउट (104.0 ओवर)

2.मिजोरम vs पुडुचेरी: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मिजोरम की टीम ने 30 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले टीम पहली पारी में 77 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मिजोरम की टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 458 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

3.हरियाणा vs झारखंड: दूसरे दिन खराब रोशनी की वजह से खेल समय से पहले खत्म हो गया और हरियाणा ने 91.0 ओवर में 6 विकेट पर 285 रन बना लिए थे।

4.बिहार vs गोवा: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक गोवा की टीम ने 24 ओवर में दो विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए थे। इससे पहले गोवा ने बिहार को 326 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

5. दिल्ली vs हैदराबाद: दूसरे दिन का खेल खत्म हो तक हैदराबाद की टीम अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए थे और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले हैदराबाद की टीम 69 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। दिल्ली की टीम ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे, जिसमें शिखर धवन ने 140 रनों की पारी खेली।

6. मुंबई vs रेलवे: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे। इससे पहले रेलवे की टीम 266 रन बनाए थे, जबकि मुंबई की टीम पहली पारी में 114 बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

7.महाराष्ट्र vs छत्तीसगढ़: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ की टीम ने 47 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। इससे पहले महाराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

8.ओडिशा vs उत्तराखंड: ओडिशा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 55.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए थे। इससे पहले उत्तराखंड की टीम 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

9. अरुणाचल प्रदेश vs मणिपुर:  दूसरे दिन अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में 143 पर सिमटी। पहली पारी में 196 रन बनाने वाले मणिपुर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 35 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बना लिए थे।

10.नागालैंड vs सिक्किम: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नगालैंड ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे। इससे पहले नगालैंड ने सिक्किम को 269 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

11.मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने 79 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे। इससे पहले तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

12.हिमाचल प्रदेश vs कर्नाटक: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल की टीम ने 93 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए थे। इससे पहले कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 166 रन बनाए थे।

13.सौराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश की टीम ने 70 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बना लिए थे। इससे पहले सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 331 रन बनाए थे।

14. सर्विसेज vs त्रिपुरा: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक त्रिपुरा की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे। इससे पहले सर्विसेस की टीम 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जबकि त्रिपुरा की टीम ने पहली पारी में 126 रन बनाए थे।

15. जम्मू-कश्मीर  vs असम: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू कश्मीर की टीम ने 52 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए थे।

16.गुजरात vs केरल: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरला की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए थे, जबकि टीम पहली पारी में 70 रनों पर ऑर आउट हो गई थी। गुजरात की टीम ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में 210 रन बनाए थे।

17. विदर्भ vs पंजाब: दूसरे दिन खराब रोशनी की वजह से खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया और विदर्भ की टीम ने 67 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए थे।

18. मेघालय vs चंडीगढ़: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ की टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए थे।

Open in app