Ranji Trophy: धवन ने ठोका शतक, मुंबई 114 पर ढेर, जानें रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के पहले दिन का हाल

Ranji Trophy: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं। घुटने की सर्जरी के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले धवन ने रणजी ट्रॉफी में नाबाद शतक जड़कर इसका परिचय दिया है।

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 25, 2019 20:38 IST2019-12-25T15:28:57+5:302019-12-25T20:38:37+5:30

Ranji Trophy 2019-20, Live Score, Live Updates, Round 3, Delhi, Mumbai, Shikhar Dhawan | Ranji Trophy: धवन ने ठोका शतक, मुंबई 114 पर ढेर, जानें रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के पहले दिन का हाल

शिखर धवन ने वापसी करते हुए दिल्ली के जड़ा अर्धशतक

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में राउंड-3 के आज से 17 मैच शुरू हुए हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु जैसी प्रमुख टीमों के मैच भी शामिल हैं। चोट से वापसी करते हुए शिखर धवन ने दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ा, तो वहीं मुंबई की टीम रेलवे के खिलाफ 114 रन पर ही सिमट गई। 

रणजी ट्रॉफी 2019-20, राउंड 3 (25 दिसंबर-28 दिसंबर): जानिए लाइव अपडेट्स

1.मिजोरम vs पुडुचेरी, राउंड 3, प्लेट ग्रुप

कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच में पहली पारी में मिजोरम की टीम 73 रन पर सिमट गई, इसके जवाब में पहले दिन टी के समय तक पुडुचेरी ने पहली पारी में 283/3 का स्कोर बनाया। पुडुचेपी के लिए सागर उदेशी ने 4 और विनय कुमार ने 3 विकेट झटके।

2.बंगाल vs आंध्र, राउंड 3 (एलीट ग्रुप ए और बी)

बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन के नाबाद 110 रन की मदद से बंगाल ने आंध्र के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 241 रन बनाये। रमन ने केवी शशिकांत को स्क्वेयर लेग पर चौका लगाकर लगातार दूसरा शतक पूरा किया। पिछले मैच में केरल पर जीत में 110 रन बनाने वाले रमन को मनोज तिवारी से अच्छा सहयोग मिला। दो विकेट 99 रन पर गिरने के बाद दोनों ने पारी को संभाला। 

रमन ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 255 गेंदें खेली जबकि तिवारी ने 46 रन की अपनी पारी में एक छक्का और छह चौके लगाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की। तिवारी को सीवी स्टीफन ने पवेलियन भेजा। मेहमान टीम को करारा झटका लगा जब बायें हाथ के स्पिनर जी मनीष फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए और उनके कंधे की हड्डी खिसक गई। अब वह पूरे मैच में नहीं खेल सकेंगे।

3.ओडिशा vs उत्तराखंड, राउंड 3, एलीट ग्रुप सी

कटक में खेले जा रहे इस मैच में ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही दिन उत्तराखंड की टीम 117 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में पहले दिन ओडिशा ने 98/3 का स्कोर बनाया। ओडिशा के लिए बसंत मोहंती ने 6 विकेट झटके।

4.सिक्किम vs नागालैंड, राउंड 3, प्लेट ग्रुप

भुवनेश्वर में खेले जा रहे मैच में नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन सिक्कम 269 के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में नागालैंड ने 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं।

5.अरुणाचल प्रदेश vs मणिपुर, राउंड 3, प्लेट ग्रुप:

डिब्रूगढ़ में खेले जा रहे इस मैच में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन मणिपुर 196 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में अरुणाचल ने 10 रन बना लिए हैं।

6.कर्नाटक vs हिमाचल प्रदेश, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

हिमाचल प्रदेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कंवर अभिनय ने दमदार प्रदर्शन कर श्रीकांतदत्ता नरसिम्हाराजा वाडेयार ग्राउंड पर पहले दिन बुधवार को कर्नाटक को पहली पारी में 166 रनों पर ढेर कर दिया। हिमाचल प्रदेश भी इस आसान से स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। स्टम्प्स तक उसने भी पहली पारी में अपने तीन विकेट महज 29 रनों पर ही खो दिए हैं।

कर्नाटक के लिए कप्तान करुण नायर ने 81 रन बनाए। उन्हीं की पारी के दम पर मेजबान टीम किसी तरह 150 रनों के पार जाने में सफल रही। नायर ने 185 गेंदें खेलीं और आठ चौके मारे। श्रेयस गोपाल ने 26 और अभिमन्यु मिथुन ने 21 रन बनाए। अभिनय के अलावा वैभव अरोड़ा और ऋषि धवन ने हिमाचल प्रदेश के लिए दो और तीन विकेट निकाले।

हिमाचल प्रदेश ने अपना पहला विकेट प्रशांत चोपड़ा (5) के रूप में 10 के कुल स्कोर पर खोया। सुमीत वर्मा सात रन बना सके जबकि अंकित कल्सी बिना खाता खोले पवेलियन लौट लिए।

कर्नाटक के लिए वासुकी कौशिक ने एक और प्रतीक जैन ने दो विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज प्रियांश खंडूरी 14 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ नाबाद लौटे मयंक डागर ने अभी तक 12 गेंदों का सामना कर एक रन बनाया है।

7.बिहार vs गोवा, राउंड 3, प्लेट ग्रुप

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 5 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं। टीम के लिए बाबुल कुमार नाबाद 131 रन बना चुके हैं।

8.सर्विसेज vs त्रिपुर, राउंड 3, एलीट ग्रुप सी

दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए फील्डिंग चुनी। त्रिपुरा की पारी सिर्फ 126 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में सर्विसेज ने 2 विकेट गंवाकर 23 रन बना लिए हैं।

9.दिल्ली vs हैदराबाद, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं। घुटने की सर्जरी के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले धवन ने रणजी ट्रॉफी में नाबाद शतक जड़कर इसका परिचय दिया है।

हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। कुनाल चंदेला (1), ध्रुव शौरे (0) और नितीश राणा (25) के रूप में टीम ने 49 रन के अंदर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने जॉटी सिंधु के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। सिंधु (15) जब आउट हुए, तो अगले बल्लेबाज ललित यादव (19) भी जल्द चलते बने।

दिल्ली एक बार फिर संकट में आ चुकी थी। यहां से धवन ने अनुज रावत (29) के साथ एक बार फिर पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल पहले दिन की समाप्ति तक शिखर धवन नाबाद 137, जबकि कुंवर बिधूड़ी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10.महाराष्ट्र vs छत्तीसगढ़, राउंड 3, एलीट ग्रुप सी

पुणे में खेले जा रहे इस मैच में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले दिन तक 238/6 का स्कोर बनाया। महाराष्ट्र के लिए रितुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा।

11.झारखंड vs हरियाणा, राउंड 3, एलीट ग्रुप सी

जमशेदपुर में खेले जा रहे इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन 274/6 का स्कोर बनाया। हरियाणा के लिए अंकित कुमार और शिवम चौहान और चैतन्य बिश्नोई ने अर्धशतक जड़े।

12.गुजरात vs केरल, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

सूरत में खेले जा रहे इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले दिन टी तक केरल ने गुजरात को पहली पारी में 127 पर समेटा, लेकिन इसके जवाब में खुद 70 रन पर ऑलआउट हो गई। फिलहाल गुजरात ने अपनी पहली पारी का खाता खोल लिया है।

13.विदर्भ vs पंजाब, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विदर्भ ने पहले दिन तक 196/6 का स्कोर बनाया। विदर्भ के लिए गणेश सतीश ने नाबाद 88 रन बना लिए हैं।

14.मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

ईश्वर पांडे के छह विकेट के बूते मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 149 रन पर आउट कर दिया। इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में तमिलनाडु के लिए कप्तान बाबा अपराजित ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रन बनाये। मध्य प्रदेश को भी हालांकि अच्छी शुरूआत नहीं मिली और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 56 रन था। 

स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज रमीज खान 23 रन जबकि यश दुबे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। युवा सलामी हार्विक देसाई (54), अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (57) और शेलडन जैक्सन (57) की अर्धशतकीय पारियों से सौराष्ट्र ने राजकोट में ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 322 रन बना लिये। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने चार और जिशान अंसारी ने तीन विकेट लिये। 

15.मुंबई vs रेलवे, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे और प्रतिभाशाली युवा पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी रेलवे ने एलीट ग्रुप बी के मैच के शुरुआती दिन मुंबई की पारी को 114 रन पर समेट दिया। 

रणजी इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है जब 41 बार की चैम्पियन टीम की पारी लंच से पहले ही खत्म हो गयी। रेलवे के लिए प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा मैच खेल रहे टी प्रदीप ने 10.3 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट लिये। 

दायें हाथ के मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज का रणजी में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुंबई ने भी हालांकि दीपक शेट्टी (20 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में रेलवे के पांच बल्लेबाजों को 43 रन तक पवेलियन भेज दिया था लेकिन कप्तान कर्ण शर्मा (नाबाद 24) और अरिंदम घोष (नाबाद 52) ने छठे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी कर दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 

खराब रोशनी के कारण दोपहर बाद तीन बजकर 54 मिनट पर खेल रोकना पड़ा। स्टंप्स के समय रेलवे ने पांच विकेट पर 116 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर मुंबई पर दो रन की बढ़त कायम कर ली है। इससे पहले मध्यम गति के तेज गेंदबाज अमित मिश्रा (41 रन पर तीन विकेट) ने सलामी बल्लेबाज शॉ को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलायी। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये रहाणे पांच रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर स्लिप में खड़े खिलाड़ी को कैच थमा बैठे। मुंबई के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये। मैसुरु में खेले जा रहे ग्रुप के दूसरे मैच में के.अभिनय (37 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक की पहली को 166 रन पर समाप्त कर दिया। 

कर्नाटक के लिए सिर्फ कप्तान करुण नायर ही लंबी पारी खेल सके। टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने 185 गेंद की पारी में आठ चौके की मदद से 85 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने भी 29 रन तक हिमाचल प्रदेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। हिमाचल की टीम अभी 137 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट बचे हुए है। 

16.सौराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश, राउंड 3, एलीट ग्रुप ए और बी

राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले तक 8 विकेट पर 322 रन बनाए लिए हैं। सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई और शेल्डन जैक्सन ने अर्धशतक जड़े।

17.जम्मू-कश्मीर vs असम, राउंड 3, एलीट ग्रुप सी

जम्मू में खेले जा रहे इस मैच में असम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले दिन खराब रोशनी के कारण खेल में रुकावट पैदा हुई। आज सिर्फ 18 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें जम्मू-कश्मीर ने 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं।

Open in app