रणजी ट्रॉफी: राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया, राहुल चाहर चमके

Ranji Trophy: राहुल चाहर की दमदार गेंदबाजी की मदद से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी में गोवा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया

By भाषा | Updated: January 2, 2019 18:09 IST2019-01-02T18:09:58+5:302019-01-02T18:09:58+5:30

Ranji Trophy 2018: Rajasthan beat Goa by 10 wickets | रणजी ट्रॉफी: राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया, राहुल चाहर चमके

राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी में गोवा को 10 विकेट से हराया

पोरवोरिम, 02 जनवरी: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ नॉकआउट में जगह लगभग पक्की कर ली। गोवा की टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 199 रन से आगे खेलने उतरी और अमित वर्मा (118) के शतक के बावजूद 295 रन पर आउट हो गई। 

राहुल चाहर ने 81 रन देकर पांच जबकि तनवीर उल हक ने 87 रन देकर चार विकेट चटकाए। राहुल ने आज अमित सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अमित के अलावा कप्तान सगुन कामत (96) और एसएस प्रभुदेसाई (37) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

गोवा के पहली पारी के 244 रन के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में आठ विकेट पर 513 रन बनाकर घोषित की थी और 269 रन की बढ़त हासिल की थी। राजस्थान को 27 रन का लक्ष्य मिला जो उसने अमित कुमार गौतम (नाबाद 11) और चेतन बिष्ट (नाबाद 15) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 27 रन बनाकर हासिल कर लिया।

राजस्थान की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो ड्रा से 44 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। गोवा की टीम आठ मैचों में छह अंक के साथ 10वें और अंतिम स्थान पर है और पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

Open in app