पुणे, 02 जनवरी: गुजरात ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन महाराष्ट्र को पारी और 130 रन से शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक अपनी झोली में डाले।
ग्रुप ए में गुजरात की टीम आठ मैचों में तीन जीत और पांच ड्रॉ से 26 अंक लेकर विदर्भ (सात मैचों में 28 रन) के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है और नॉकआउट की दौड़ में शामिल है। गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 545 रन बनाकर घोषित की थी जबकि महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 230 रन पर सिमट गयी थी।
महाराष्ट्र ने मंगलवार को दूसरी पारी में 137 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे। टीम ने सुबह इसी स्कोर से खेलना शुरू किया और 48 रन के अंदर बाकी बचे चारों विकेट खो दिये।
गुजरात के चिंतन गजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों पारियों में मिलाकर आठ विकेट (पांच और तीन) हासिल किये।
पीयूष चावला ने दोनों पारियों में तीन-तीन से कुल छह विकेट चटकाये। यह महाराष्ट्र की तीसरी हार रही, उसके आठ अंक हैं और वह पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है।