रमेश पवार ने महिला कोच पद के लिए फिर किया आवेदन, हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना का है समर्थन हासिल

Ramesh Powar: विवादों में घिरे रहे रमेश पवार ने कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के समर्थन के बाद कोच पद के लिए फिर से आवेदन किया है

By भाषा | Published: December 11, 2018 10:29 PM

Open in App

मुंबई, 11 दिसंबर: टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना के समर्थन के बाद रमेश पवार ने मंगलवार को एक बार फिर महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन किया।

महिला कोच के रूप में पवार के विवादास्पद कार्यकाल का अंत 30 नवंबर को हुआ था। 40 साल के इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने पीटीआई को पुष्टि की कि उन्होंने आवेदन किया है। पवार ने कहा, 'हां, मैंने आज शाम आवेदन किया क्योंकि स्मृति और हरमनप्रीत ने मेरा समर्थन किया और मैं आवेदन नहीं करके उन्हें निराश नहीं करना चाहता।' 

पवार के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम को पिछले महीने विश्व टी20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पवार और हरमनप्रीत सहित टीम प्रबंधन ने इस नाकआउट मैच में सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को बाहर रखने का फैसला किया था जिस पर काफी विवाद हुआ था।

वेस्टइंडीज से स्वदेश लौटने के बाद मिताली ने पोवार और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर उनके करियर को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने और उनके खिलाफ भेदभाव करने का आरोपल लगाया था।

पवार ने भी मिताली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सलामी बल्लेबाजी के रूप में नहीं खिलाने पर विश्व टी20 टूर्नामेंट के बीच में संन्यास लेने की धमकी दी और टीम में समस्या पैदा की। इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने कोच पद के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाने का फैसला किया और इसके लिए अंतिम तिथि 14 दिसंबर तय की गई है।

हरमनप्रीत और स्मृति पहले ही कह चुकी हैं कि वे चाहती हैं कि पवार अपने पद पर बरकरार रहें जबकि मिताली उनकी वापसी के खिलाफ हैं।

टॅग्स :हरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानामिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या