बारिश ने बढ़ाया आयरलैंड का टेस्ट मैच में डेब्यू का इंतजार, नहीं हो पाया पहले दिन का खेल

आयरलैंड का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का लंबा इंतजार एक दिन और बढ़ गया।

By भाषा | Updated: May 11, 2018 22:38 IST

Open in App

डब्लिन, 11 मई। आयरलैंड का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का लंबा इंतजार एक दिन और बढ़ गया, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसके पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया।

स्वाभाविक था कि आयरलैंड के खिलाड़ी और दर्शक निराश थे जो वर्षों से इस पल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मालहाइड मैदान भीगा हुआ था और हवाएं चल रही थी, जिससे खेल हो पाना संभव नहीं था।

अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और निजेल लोंग ने स्थानीय समयानुसार तीन बजे दिन का खेल समाप्त घोषित किया और इसके तुरंत बाद ही धूप निकल आई। आयरलैंड इस तरह से पहला ऐसा देश बन गया है जिसके पदार्पण टेस्ट मैच के पहले दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। 

टॅग्स :क्रिकेटआयरलैंडपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या