वरुण आरोन ने इस भारतीय को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज, करियर में इनके जैसा दूसरा नहीं देखा

राजस्थान रॉयल्स के फेसबुक लाइव पर वरुण आरोन ने इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 27, 2020 5:03 PM

Open in App

भारत के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है। वरुण आरोन के मुताबिक द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ जैसा बैट्समैन उनके करियर में कभी दूसरा नहीं आया।

राजस्थान रॉयल्स के फेसबुक लाइव पर वरुण आरोन ने कहा, "मैंने अब तक जितने भी बैट्समैन को गेंदबाजी की है उसमें से राहुल द्रविड़ सबसे मुश्किल रहे। नेट्स में जितनी बार भी मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करने पहुंचा तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं बस 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही बॉलिंग कर रहा हूं। यह ऐसा कुछ है जो वो आपके साथ किया करते थे।"

"मैंने कभी भी ऐसे किसी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की जो आपको इतना ज्यादा थका देता हो और ऐसे खेलता हो जैसे कि आप उनके सामने बस यूं की हाथ में गेंद पकड़कर थ्रो डाउन कर रहे हों। उनके जैसे किसी को गेंद करना एक गेंदबाज के तौर पर बहुत ही ज्यादा चिढ़ाने वाला होता है।"

राहुल द्रविड ने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 32 बार नाबाद रहते 13288 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक, 63 अर्धशतक और 5 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 344 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए द्रविड ने 10889 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में राहुल 12 सेंचुरी और 83 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते टी20 मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे। द्रविड ने 89 आईपीएल मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए 11 अर्धशतक की मदद से 2174 रन बनाए।

टॅग्स :राहुल द्रविड़भारतीय क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या