RR vs RCB: कोहली के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुअरी, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता मैच

RR vs RCB, IPL: इस जीत के साथ ही संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई है। दिलचस्प मुकाबले में कोहली के शतक पर बटलर की पारी भारी पड़ी।

By रुस्तम राणा | Published: April 6, 2024 11:07 PM2024-04-06T23:07:52+5:302024-04-06T23:19:49+5:30

RR vs RCB: Butler's innings overshadowed Kohli's century, Rajasthan Royals won the match by 6 wickets | RR vs RCB: कोहली के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुअरी, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता मैच

RR vs RCB: कोहली के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुअरी, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता मैच

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज बटलर ने 58 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाएजबकि आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 113 रनों की पारी खेलीरॉयल्स ने आरसीबी द्वारा मिले 184 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में अपने 4 विकेट गंवाकर हासिल किया

RR vs RCB, IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई। दिलचस्प मुकाबले में कोहली के शतक पर बटलर की सेंचुअरी भारी पड़ी। आरआर के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शुरुआत में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की।

बटलर ने 58 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रॉयल्स ने आरसीबी द्वारा मिले 184 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में अपने 4 विकेट गंवाकर हासिल किया। राजस्थान की इस जीत में बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 42 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। आरसीबी की तरफ से रीस टॉप्ले को सर्वाधिक 2 विकेट मिले। जबकि यश दयाल और सिराज को एक-एक सफलता हाथ लगी।

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 113 रन) के शतक की बदौलत शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट गंवाकर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 72 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और चार छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 44 रन का योगदान दिया।

कोहली और डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 84 गेंद में 125 रन की साझेदारी निभाकर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके। आरसीबी की पांच मैचों में यह चौथी हार है। टीम अंक तालिका में 2 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। 

Open in app