IPL 2021 Auction: नीलामी से पहले इमोशनल हुए केएल राहुल, टीम के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: किंग्स इलेवन पंजाब इस साल आईपीएल में एक नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था।

By अमित कुमार | Published: February 18, 2021 2:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देपिछले सीजन पंजाब की टीम ने 14 में से 6 मुकाबले जीते थे। शुरुआती मैच लगातार हारने वाली पंजाब ने वापसी शानदार तरीके से की थी।इस सीजन टीम तैयार है और नीलामी से पहले केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइची किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई में 2021 के लिए होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया।  बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) जारी किया गया। गुरुवार को होने वाली नीलामी से पहले केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

एक चैट शो के दौरान केएल राहुल बेहद इमोशनल नजर आए। केएल राहुल ने कहा कि मुझे किंग्स इलेवन पंजाब नाम पंसद है लेकिन टीम 11 खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है। हम सब एक परिवार हैं हम सब एक यूनिट हैं। नाम में थोड़ा सा बदलाव टीम को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि नाम बदलने के साथ ही इस साल हमारा भाग्य भी जरूर बदेलगा।

वहीं टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने ब्रांड की नयी पहचान के बारे में कहा कि पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है। मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है । इस लीग के पहले सत्र (2008) से जुड़ी यह टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। 

टॅग्स :केएल राहुलआईपीएल 2021दिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्समुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या