PSL में खेले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज में दिखे Coronavirus के 'लक्षण', टूर्नामेंट करना पड़ा स्थगित

PSL 2020: पाकिस्तान सुपर लीग में खेले एक बल्लेबाज में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद इस लीग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल को किया गया स्थगित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 17, 2020 3:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल हुए स्थगितरमीज राजा ने दावा किया है कि इंग्लैंड के एक बल्लेबाज में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया गया है, जिसके दोनों  सेमीफाइनल मंगलवार को और फाइनल 18 मार्च को खेला जाना था। लेकिन इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान छोड़कर जा चुके एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना के विकसित होते लक्षणों के चलते रद्द कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे एलेक्स हेल्स में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं। 

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स में दिखे कोरोना के लक्षण

हालांकि हेल्स सोमवार को ही इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं, लेकिन उनमें कथित तौर पर कोरोना के लक्षण दिखने के बाद पीएसएल के अन्य क्रिकेटरों पर भी इस घातक वायरस का खतरा मंडराने लगा है और इसी वजह से इस लीग को रद्द करने का फैसला किया गया है।  इस बात का खुलासा इस लीग में कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने किया। रमीज ने कहा कि अब पीएसएल के सभी प्रसारणकर्ता और कमेंटेटर भी अपनी कोरोना वायरस की जांच कराएंगे। 

 

पीसीबी ने भी की एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण की पुष्टि

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पीसीबी ने इस बात की पुष्टि की है कि पीएसएल को रद्द करने का फैसला एक खिलाड़ी, जो कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से जा चुका है, उसमें COVID-19 के लक्षण दिखे तो और उनकी थोड़ी देर में कोरोना की स्क्रीनिंग होगी।'  

हालांकि पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने खिलाड़ी की पहचान जाहिर नहीं की और कहा, 'एक खिलाड़ी गंभीर रूप से संदिग्ध है। हम खिलाड़ी की पहचान जाहिर नहीं कर सकते। यह निजी है और हम उसका नाम नहीं लेंगे।'

वसीम खान से जब रमीज राजा के खुलासे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम खिलाड़ी का नाम निजी रखना चाहते हैं और हम केवल इतना बता सकते हैं कि वह एक विदेशी खिलाड़ी है। और इस समय वह पाकिस्तान में नहीं है। उसमें पिछले 24 घंटे के अंदर (कोरोना) लक्षण दिखे थे।'

टॅग्स :एलेक्स हेल्सपाकिस्तान सुपर लीगपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या