प्रियांक पांचाल का दोहरा शतक, श्रीकर भरत ने ठोके 142 रन, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस पर ली 200 रन की बढ़त

Priyank Panchal and Srikar Bharat: प्रियांक पांचाल के दोहरे शतक और श्रीकार भारत के शतक की मदद से 540/6 का स्कोर बनाते हुए भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस पर ली 200 रन की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 09, 2019 6:33 PM

Open in App

प्रियांक पांचाल के शानदार दोहरे शतक और श्रीकार भरत की 142 रन की जोरदार पारी की मदद से भारत-ए ने वायनाड में खेले जा रहे पहले अनधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पारी 540/6 के स्कोर पर घोषित की जो इंग्लैंड लायंस की पहली पारी के स्कोर से ठीक 200 रन ज्यादा हैं, जो 340 के स्कोर पर सिमट गई। 

भारत के स्कोर से ये निश्चित हो गया है कि वह आखिरी दिन मैच नहीं हारेगा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक इंग्लैंड लायंस ने 20/0 का स्कोर बनाया था, और वह अब भी भारत से 180 रन पीछे है।

तीसरे दिन का खेल पांचाल और केएल राहुल की बैटिंग से शुरू हुआ। राहुल 89 रन बनाकर आउट हो गए और अपना शतक चूक गए लेकिन पांचाल ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शतक जड़ा।

प्रियांक-भारत ने पांचवें विकेट के लिए की 198 रन की साझेदारी

राहुल के आउट होने के तुरंत बाद अंकित बवाने डक पर आउट हो गए। इसके बाद रिकी भुई 16 रन पर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 262/4 हो गया। लेकिन इंग्लैंड लायंस की वापसी की इस कोशिश पर भारत और पांचाल ने रोक लगा दी।

भारत और पांचाल ने पांचवें विकेट के लिए 198 रन की जोरदार साझेदारी की। पांचाल ने जहां पारी संवारने पर ध्यान रखा तो भारत ने आक्रामक रुख अपनाया। श्रीकर भरत ने 139 गेंदों में 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 142 रन की तूफानी पारी खेली। 

लेकिन पांचाल ने शानदार खेल जारी रखा और 206 रन की जोरदार पारी खेली और जैक चैपल का शिकार बने। इसके बाद जलज सक्सेना और शार्दुल ठाकुर ने भी बैटिंग में हाथ दिखाए और भारत ने 540/6 के स्कोर पर पारी घोषित की। 

इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से रुकने से पहले पांच ओवर में बिना विकेट खोए 20 रन बनाए।

सक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड लायंस 340 (बेन डकेट 80, विल जैक्स 63; नवदीप सैनी 5-79) भारत-ए 540/6 (प्रियांक पांचाल 206, श्रीकार भारत 142; जैक चैपल 3-105) से 180 रन पीछे है।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या