ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने कहा- 'सचिन तेंदुलकर की तरह खेलते हैं पृथ्वी शॉ'

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं और चार मैचों में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: May 3, 2018 18:18 IST2018-05-03T18:18:11+5:302018-05-03T18:18:11+5:30

prithvi shaw technique is like sachin tendulkar says mark waugh | ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने कहा- 'सचिन तेंदुलकर की तरह खेलते हैं पृथ्वी शॉ'

Prithvi Shaw

नई दिल्ली, 3 मई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी बहुत हद तक सचिन तेंदुलर से मिलती-जुलती है। वॉ ने कहा, 'पहली चीज जो उनके (पृथ्वी शॉ) बारे में नजर आती है वह है उनकी तकनीक। यह बहुत हद तक सचिन तेंदुलकर से मिलती है।' 

वॉ ने कहा, 'उनका ग्रिप, उनकी मुद्रा, वह क्रीज पर जमते हैं और विकेट के चारो ओर वह अपने शॉट खेलते हैं। वह गेंद का इंतजार करते हैं और उनके शॉट काफी दमदार होते हैं। वह बहुत हद तक सचिन तेंदुलकर से मिलते हैं।'

मुंबई के शॉ फिलहाल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं और चार मैचों में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बना चुके हैं। शॉ केवल 18 साल के हैं और आईपीएल के दूसरे ही मैच में हाफ-सेंचुरी जमाई थी। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। दिल्ली डेयरडेविल्स फिलहाल 9 मैचों में तीन जीत के साथ छठे स्थान पर है। 

बता दें कि पृथ्वी शॉ इसी साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। उस टूर्नामेंट के दौरान भी उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से हो रही थी।

Open in app