IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स ने सोशल मीडिया से हटाई फोटो और पोस्ट, कप्तान कोहली को नहीं है जानकारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है।

By सुमित राय | Published: February 13, 2020 11:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो हटा दिया है।इस बात की जानकारी कप्तान विराट कोहली समेत टीम के किसी भी खिलाड़ी को नहीं है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो हटा दिया है और इस बात की जानकारी कप्तान विराट कोहली समेत टीम के किसी भी खिलाड़ी को नहीं है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है। इसके साथ ही टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम बदल कर केवल 'रॉयल चैलेंजर्स' कर दिया है। टीम ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो हटा दिया है।

आरसीबी के ऐसा करने से कप्तान कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल और एबी डिविलियर्स के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी हैरान हैं। इस पर आरसीबी के कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, 'पोस्ट गायब हो गए हैं और कप्तान को सूचित नहीं किया गया। आरसीबी, मुझे बताएं कि क्या आपको किसी मदद की जरूरत है।'

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हैरानी व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?'

वहीं एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'आरसीबी, हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को क्या हुआ? आशा करता हूं कि यह सिर्फ एक रणनीति है।'

इसके अलावा कई खिलाड़ियों और अन्य आईपीएल टीमों ने हैरानी जाहिर की।

रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि आरसीबी का नाम बदला जा सकता है इसलिए यह कदम उठाया गया है। फ्रेंचाइजी ने फैसला किया है कि इसके नाम से बैंगलोर के हटाकर बेंगलुरु कर दिया जाए, क्योंकि यह शहर का पुराना नाम है।

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहलीयुजवेंद्र चहलएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या