सौरव गांगुली बोले, BCCI अध्यक्ष के काम से कठिन है दबाव में खेलना

यह पूछने पर कि एक खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष में से उन्हें कौन सा काम कठिन लगता है, गांगुली ने कहा...

By भाषा | Published: January 14, 2020 03:07 PM2020-01-14T15:07:08+5:302020-01-14T15:07:08+5:30

Playing under pressure tougher than BCCI president’s job: Ganguly | सौरव गांगुली बोले, BCCI अध्यक्ष के काम से कठिन है दबाव में खेलना

सौरव गांगुली बोले, BCCI अध्यक्ष के काम से कठिन है दबाव में खेलना

googleNewsNext

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि दबाव के हालात में बल्लेबाजी करने से क्रिकेट प्रशासन की जिम्मेदारी संभालना कहीं अधिक आसान है।

यह पूछने पर कि एक खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष में से उन्हें कौन सा काम कठिन लगता है, गांगुली ने कहा, ‘‘दबाव में खेलना अधिक कठिन था क्योंकि बल्लेबाजी में एक ही मौका मिलता है । यहां बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर मैं गलती भी करूंगा तो उसे सुधार कर सकता हूं । बल्लेबाजी में तो अगर ग्लेन मैकग्रा को आफस्टम्प के बाहर खेल दिया तो फिर ...।’’

उन्होंने कहा कि अब खेल की रफ्तार भी बदल गई है । महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘‘मैं भी 2014 में कुछ महीने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष रहा जब उच्चतम न्यायालय ने मुझे यह पद दिया । वह काम आसान था ।’’ इतने साल में क्रिकेट में आये बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अब फिटनेस का स्तर काफी बेहतर हो गया है।

Open in app