PSL 2021: मैदान पर हुई छक्के-चौके की बारिश, डेविड मिलर की दमदार पारी ने टीम को दिलाई शानदार जीत

Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi, 19th Match: इस शानदार जीत के बाद पेशावर की सात मैचों में आठ अंक हो गए हैं। इसके साथ वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

By अमित कुमार | Published: June 13, 2021 7:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्वेटा के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी।लक्ष्य का पीछा करने के दौरान क्वेटा की टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की।कप्तान सरफराज अहमद 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

QTG vs PSZ, 19th Match, Pakistan Super League 2021: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के अर्धशतक की मदद से पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 61 रन से करारी​ शिकस्त दी। बायें हाथ के बल्लेबाज मिलर ने 46 गेंदों पर 73 रन बनाये। 

उन्हें निचले क्रम में वेस्टइंडीज के रॉवमैन पावेल (19 गेंदों पर 43) का अच्छा साथ मिला जिससे पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 197 रन बनाये। मिलर ने कामरान अकमल (59) के साथ तीसरे विकेट के लिये 125 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा था। इसके जवाब में क्वेटा की टीम नौ विकेट पर 136 रन ही बना पायी। 

क्वेटा की टीम की तरफ से कप्तान सरफराज अहमद ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। पेशावर की तरफ से मोहम्मद इरफान ने तीन तथा उमैद आसिफ और कप्तान वहाब रियाज ने दो — दो विकेट लिये। इस जीत से पेशावर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि क्वेटा आखिरी स्थान पर बना हुआ है। 

पेशावर के लिए मोहम्मद इरफान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कप्तान वहाब रिजाय और उमैद आसिफ ने 2-2, वहीं फेबियन एलेन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। वहीं क्वेटा के लिए मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट और मोहम्मद हसनैन,खुर्रम शहजाद ने 1-1 विकेट चटकाया।

टॅग्स :सरफराज अहमदपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या