पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान का चौंकाने वाला दावा, 'पीसीबी पर मेरा 4-6 करोड़ रुपये है बकाया'

Younis Khan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया है कि पीसीबी उनके 4-6 करोड़ रुपये बकाया है, जो उन्होंने कभी नहीं मांगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 6, 2020 08:30 AM2020-02-06T08:30:33+5:302020-02-06T08:37:16+5:30

PCB owes me 4-6 crore rupees, claims Former Pakistan captain Younis Khan | पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान का चौंकाने वाला दावा, 'पीसीबी पर मेरा 4-6 करोड़ रुपये है बकाया'

यूनिस खान ने कहा कि पीसीबी उनके 4-6 करोड़ रुपये है बकाया

googleNewsNext
Highlightsयूनिस खान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उन्हें 4-6 करोड़ रुपये देने हैंयूनिस ने कहा कि लेकिन उन्होंने कभी भी पीसीबी से इस पैसे को नहीं मांगा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खाने ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उनके काफी पैसों का बकाया है, लेकिन फिर भी वह देश में क्रिकेट के विकास के लिए बोर्ड के साथ काम करने को तैयार हैं। 

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले यूनिस खान ने कहा कि उन्होंने कभी भी बोर्ड से पैसों की मांग नहीं की क्योंकि ये उनके कभी मुद्दा नहीं रहा है। 

पीसीबी पर बकाया हैं मेरे 4-6 करोड़ रुपये: यूनिस

यूनिस ने पाक Pak Passion.net से कहा, 'अगर आप पीछे मुड़कर देंखें तो पैसों के मामले पर पीसीबी पर मेरे 4-6 करोड़ रुपये बकाया हैं। लेकिन मैंने कभी पैसे नहीं मांगे हैं, पैसा कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है। भाग्य अल्लाह बनाते हैं, जो नियति में होता है आपको मिलता है, इसलिए आपको पैसे के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए, मैं पैसे के पीछे कभी नहीं भागा।'

यूनिस ने कहा, 'मैं हमेशा से पीसीबी के साथ काम करने का इच्छुक हूं। मैं उन कुछ खिलाड़ियों में से हूं, जो रिटायर हुए और चले गए, खिलाड़ी बहुत कम ऐसा करते हैं। मैंने 17-18 सालों तक पाकिस्तान और पीसीबी की सेवा की है।' 

यूनिस ने कहा, 'मुझे पता भी नहीं है कि क्या होता है कि हम साथ नहीं आ पाते हैं। मैंने क्रिकेट खेला है इसलिए मैं क्रिकेट के मैदान पर मदद करना चाहता हूं। हम साथ क्यों नहीं आते हैं। शायद पीसीबी नहीं बदलती या यूनिस खान नहीं बदलता।'

इस पूर्व कप्तान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान में कोई इसे इतना दिल पर लेगा कि वह यूनिस के साथ काम नहीं करना चाहता। यहां तक कि अगर मैं यूनिस खान का बड़ा आलोचक होता, मैं तब भी यूनिस खान के साथ काम करना चाहता।  

यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 10,099 टेस्ट रन (पाकिस्तान के सर्वाधिक), 7249 वनडे और 442 टी20 रन बनाए।

यूनिस को पाकिस्तानी टीम के कोचिंग स्टाफ से जोड़ने की चर्चा चल रही है। अभी मिस्बाह उल हक मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, वकार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। अगर यूनिस को कोचिंग सर्किट में वापस बुलाया जाता है तो उन्हें बैटिंग कोच की भूमिका मिल सकती है।

Open in app