कोरोना के चलते आर्थिक संकट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मगर वापस लिया ये फैसला

कोरोना के चलते सभी क्रिकेट बोर्ड को इस वक्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है...

By भाषा | Published: June 05, 2020 9:40 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 55 कर्मचारियों के अनुबंध को खत्म करने के फैसले को पलट दिया है और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने स्वीकार किया कि पीसीबी की तरफ से बेहतर संवाद स्थापित करने की जरूरत है।

पीसीबी की गुरुवार को आलोचना हुई थी जब कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में काम करने वाले 10 कर्मचारियों को बाहर करने का नोटिस भेजा गया था क्योंकि इनमें से ज्यादातर निचले पद पर काम करते थे और उनकी तनख्वाह भी ज्यादा नहीं थी।

आलोचकों ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों में इस फैसले पर सवाल उठाये। उन्होंने साथ ही सवाल उठाये कि बोर्ड सीनियर पदों के लिये लाखों खर्च कर रहा है और निचले पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर कर रहा है। शुक्रवार को बोर्ड ने अपना फैसला पलट दिया और खान ने स्वीकार किया कि इस पर सोच विचार की जरूरत है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या