Highlightsराजस्थान रॉयल्स की यह 4 मैचों में दूसरी जीत हैराजस्थान की टीम ने बैक-टू-बैक अपने दो मुकाबले जीते हैंवहीं पंजाब किंग्स की यह तीन मैचों में पहली हार है
PBKS vs RR, IPL 2025:राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 50 रनों से मात दी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। रॉयल्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। पहले दो मुकाबले हारने के बाद राजस्थान की टीम ने बैक-टू-बैक अपने दो मुकाबले जीते हैं। उधर, पंजाब किंग्स की यह तीन मैचों में पहली हार है।
पंजाब किंग्स के लिए नेहाल बढेरा ने सर्वाधिक 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। जबकि मैक्सवेल ने अपने बल्ले से 21 बॉल में 30 रन जोड़े। उनके अलावा शेष सभी बल्लेबाज ने सामान्य प्रदर्शन किया, जिससे टीम को आईपीएल के इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में प्रियांश (0) और कप्तान श्रेयर अय्यर (10) को क्लीन बोल्ड कर दो बड़े झटके दिए और अंतिम ओवर में अर्शदीप को पवेलिनय का रास्ता दिखाया। जोफ्रा के अलावा संदीप शर्मा, महेश तीक्ष्णा ने भी दो-दो सफलताएं ली।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिससे आरआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई।
रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही। पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप और मार्को यानसेन के खाते में एक-एक विकेट आया।