PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स की जीत से प्ले ऑफ की दौड़ हुई रोमांचक, पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया

रॉयल्य की इस जीत ने प्ले ऑफ की दौड़ को और भी रोमांचक कर दिया है। उधर, पंजाब किंग्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 

By रुस्तम राणा | Published: May 19, 2023 11:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देRR टीम अब 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैरॉयल्य की इस जीत ने प्ले ऑफ की दौड़ को और भी रोमांचक कर दिया हैRR की तरफ से यशस्वी जायसवाल (50) और देवदत्त पडिक्कल (51) ने खेली अर्धशतकीय पारी

PBKS vs RR IPL 2023: आईपीएल 2023 के 'करो या मरो' मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जाने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। टीम अब 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल्य की इस जीत ने प्ले ऑफ की दौड़ को और भी रोमांचक कर दिया है। उधर, पंजाब किंग्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 

पंजाब किंग्स द्वारा दिए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स (189/6)ने आखिरी ओवर की 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (50 रन, 36 गेंद) और देवदत्त पडिक्कल (51 रन, 30 गेंद) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को यह अहम जीत दिलाई। 

इस जीत में शिमरन हेटमायर (46 रन, 28 गेंद) ने अपने बल्ले से अहम योगदान दिया। अंत में ध्रुव जुरेल (10 रन, 4 गेंद) ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, सैम करन, अर्शदीप सिंह, नेथन एलिस और स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए सैम कुरेन ने नाबाद 49 रन बनाये जबकि जितेश शर्मा ने 44 और शाहरुख खान ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2023राजस्थान रॉयल्सपंजाब किंग्सयशस्वी जायसवाल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या