PBKS vs RCB, Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। यह 2009, 2011 और 2016 के बाद आरसीबी का फाइनल में पहुंचने का चौथा अवसर है। गुरुवार को आरसीबी ने क्वालिफायर 1 मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपना स्थान फाइनल में सुनिश्चित किया। आरसीबी ने 102 रनों के आसान लक्ष्य को 10वें ओवर में अपने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विजेता टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 27 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को न केवल यह मैच जिताया, बल्कि फाइनल में भी जगह बनाने में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस को आउट किया और फिर सुयश शर्मा ने तीन विकेट लेकर मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। पंजाब किंग्स 101 रन पर ही ढेर हो गई। टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 14.1 ओवर में सिमट गई।
जवाब में, RCB के सलामी बल्लेबाज सकारात्मक इरादे के साथ उतरे और अर्शदीप के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। जैमीसन ने गेंद को मूव कराया और शानदार दूसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने कोहली को आउट किया और मयंक अग्रवाल को परेशान किया। हालांकि, अगले ओवर में न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने 21 रन लुटा दिए। साल्ट और अग्रवाल ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसमें साल्ट ने 23 गेंदों में अर्धशतक बनाया। अग्रवाल कुछ चौके लगाने के बाद आउट हो गए और इससे RCB के कप्तान को विजयी रन बनाने का मौका मिला।
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी यह आने वाले दो मैच के परिणाम बताएंगे। इस हार के बावजूद भी पीबीकेएस के पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। इस कड़ी में 30 जून को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, तो क्वालिफायर टू में उसका सामना पंजाब किंग्स से 01 जून को होगा।