PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से धोया, यश ठाकुर ने लिए 4 विकेट

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे

By रुस्तम राणा | Updated: April 28, 2023 23:54 IST2023-04-28T23:32:54+5:302023-04-28T23:54:35+5:30

PBKS vs LSG IPL 2023 Lucknow Super Giants beats Punjab Kings by 56 runs | PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से धोया, यश ठाकुर ने लिए 4 विकेट

PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से धोया, यश ठाकुर ने लिए 4 विकेट

HighlightsLSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाएजिसके जवाब में पंजाब किंग्स 19.5 ओवर में दस विकेट खोकर 201 रन बना सकीइस सीजन के 8 मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स की यह 5वीं जीत है

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब की टीम के खिलाफ 57 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के न्यौते पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और मुकाबले को 56 रनों से हार गई। 

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स की शुरूआत खराब रही। टीम ने पावर प्ले के अंदर ही अपने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन (9) और कप्तान शिखर धवन (1) को सस्ते में खो दिया। अथर्व ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन (8 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया। इसी प्रकार सैम करन ने 21 और लिविंगस्टोन ने 23 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से केवल दो खिलाड़ी को छोड़कर 9 प्लेअर्स ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया। हालांकि इनमें मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को ही विकेट लेने में सफलता मिली। अपने चार ओवर के स्पेल में यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके। वहीं नवीन ने अपने कोटे के 4 ओवर पूरे करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि बिश्नोई को 2 और स्टोइनिस को 1 विकेट मिला।  

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से काइल मायर्स और मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अर्धशतक लगाया। सलामी बल्लेबाज मायर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इसी प्रकार आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाये।

पंजाब किंग्स की तरफ से रबाडा सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। अर्शदीप, सैम करन और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। लिविंगस्टोन ने अपने एक ओवर में 19 रन दिए। अर्शदीप को 4 ओवर में 54 रन पड़े। इसी तरह रजा ने 1 ओवर में 17 रन लुटाए।  

Open in app