IPL 2020: लीग के सबसे मंहेगे विदेशी खिलाड़ी बने पैट कमिंस, जानिए कैसा रहा रिएक्शन

पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़) को पछाड़ा। 

By भाषा | Updated: December 24, 2019 20:27 IST

Open in App

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने पैट कमिंस अभी तक इस सोच में है कि वह साढ़े पंद्रह करोड़ रुपये का क्या करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को यकीन है कि धन की इस वर्षा का उन पर कोई असर नहीं होगा। कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़) को पछाड़ा। 

कमिंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कहा ,‘‘मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बदलूं नहीं। खुशकिस्मत हूं कि अच्छे लोग मेरे आस-पास हैं।’’ यह पूछने पर कि वह इन पैसों का क्या करेंगे, उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने योजना नहीं बनाई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या करूंगा। मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा कि हम अब कुत्ते को कुछ खिलौने और दिला सकते हैं। उसकी प्राथमिकताएं तय हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट इसलिये खेलता हूं क्योंकि मुझे इससे प्यार है। जो कुछ भी मिला, उसके लिये मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’’

टॅग्स :पैट कमिंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबग्लेन मैक्सेवल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या