टिम पेन ने पैट कमिंस को बताया भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी का दावेदार, तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह सुनकर अच्छा लगा'

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने वर्तमान कप्तान टिम पेन द्वारा भविष्य में उन्हें टेस्ट कप्तानी का दावेदार बताए जाने को लेकर कहा, 'मुझे ये सुनकर अच्छा लगा', ट्रेविस हेड, एलेक्स केरी ओर मार्नस लॉबुशेन भी रेस में

By भाषा | Updated: April 4, 2020 13:44 IST2020-04-04T13:44:03+5:302020-04-04T13:44:03+5:30

Pat Cummins feels nice about skipper Paine picking him as contender for Australia future Test captaincy | टिम पेन ने पैट कमिंस को बताया भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी का दावेदार, तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह सुनकर अच्छा लगा'

पैट कमिंस ने भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का दावेदार बताए जाने पर जताई खुशी

Highlightsऑस्ट्रेलिया के भविष्य के टेस्ट कप्तान की रेस में पैट कमिंस के अलावा हेड, लॉबुशेन और एलेक्स कैरी शामिल कमिंस ने खुद को कप्तानी का दावेदार बताए जाने पर कहा, 'मुझे ये सुनकर अच्छा लगा'

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस बात से खुश हैं कि मौजूदा कप्तान टिम पेन उन्हें भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार मानते हैं। 35 बरस के पेन के रिटायर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के कप्तानी करने पर लगाया गया प्रतिबंध भी समाप्त हो चुका है। इससे पहले पेन ने स्मिथ, कमिंस, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी ओर मार्नस लॉबुशेन के नाम लिये थे।

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी लगातार कमिंस के नाम की पैरवी कर रहे हैं। कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से कहा,‘‘यह सुनकर अच्छा लगा। मुझे पेन के साथ उपकप्तानी करके अच्छा लग रहा है। वह जीनियस हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है जब पेन और एरॉन फिंच अपना काम बखूबी कर रहे हैं। अभी इस तरह की बातें बेमानी हैं।’’ 

Open in app