देवधर ट्रॉफी में मिला युवा स्पिनर को मौका, जानिए कौन हैं विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचाने वाले पप्पू रॉय

Pappu Roy: विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लेने वाले 23 वर्षीय युवा स्पिनर पप्पू रॉय को बीसीसीआई ने देवधर ट्रॉफी में भारत-सी टीम के लिए चुना है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 19, 2018 12:49 PM

Open in App

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को देवधर ट्रॉफी के लिए घोषित तीन टीमों में एक ऐसे युवा खिलाड़ी का चयन हुआ है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस खिलाड़ी का नाम है पप्पू रॉय, जिन्होंने 20 सितंबर को ही ओडिशा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। रॉय को तब शायद अंदाजा भी नहीं होगा कि वह एक महीने के अंदर देवधर ट्रॉफी के लिए चुन लिए जाएंगे। 

हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में आठ मैचों में 14 विकेट लेने के बाद, इस बाएं हाथ के स्पिनर ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी और उन्हें देवधर ट्रॉफी में भारत सी टीम के लिए चुन लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, 'वह बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैं।'

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले 23 वर्षीय पप्पू, राजधानी भुवनेश्वर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जाजपुर नामक कस्बे से आते हैं। अपने चयन के बारे में पप्पू ने कहा, 'ये मेरे लिए एक बड़ा अप्रत्याशित पल है। अब तक जिंदगी एक संघर्ष रही है। मैंने बहुत छोटी उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था। मेरा पालन-पोषण मेरी चाची ने किया, इसके बाद मैं उस स्कूल के हॉस्टल में रहने लगा, जहां मेरे पिता के दोस्त अध्यापक थे।'

पप्पू ने बताया, पहले में तेज गेंदबाज था लेकिन मेरे कोच सुजीत, जिनसे मैंने कोलकाता में क्रिकेट सीखी, ने मुझे स्पिनर बनने की सलाह दी थी। उन्होंने मेरी बहुत मदद की। कोलकाता में कुछ लीग क्रिकेट खेलने से मुझे जरूरी पैसे कमाने का मौका मिला।   

वास्तव में, पप्पू रॉय ने अपनी गेंदबाजी से विजय हजारे ट्रॉफी पर नजरें जमाए आईपीएल के प्रतिभा खोजने वाले दल का भी ध्यान खींचा है। हाल ही में इस युवा स्पिनर को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए भी बुलाया था।

टॅग्स :देवधर ट्रॉफीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या