कराची, 16 जुलाई पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हसन अली को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच में आराम दिया गया है ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि एहतियात के तौर पर अली को आराम दिया गया है।उनके बायें पैर की मांसपेशी में अभ्यास सत्र के दौरान खिंचाव आ गया था ।
बोर्ड ने कहा ,‘‘ दूसरे टी20 से पहले उनकी जांच की जायेगी जिसके बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जायेगा ।’’
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल भी पैर की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं ।
दूसरे दर्जे की इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 3 . 0 से हराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।