पैसा कमाने युगांडा गए थे पाकिस्तानी क्रिकेटर, ऐसे हो गया बड़ा नुकसान

खिलाड़ियों ने पीसीबी और पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क किया जिसके बाद उनके लौटने का इंतजाम किया जा रहा है। इस बीच पीसीबी ने कहा कि वह पूरे मामले की जांच कर रहा है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 22, 2017 15:00 IST2017-12-22T14:51:15+5:302017-12-22T15:00:14+5:30

Pakistani cricketers stranded in Uganda after pay dispute with sponser | पैसा कमाने युगांडा गए थे पाकिस्तानी क्रिकेटर, ऐसे हो गया बड़ा नुकसान

युगांडा में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर

एक टी20 लीग खेलने युगांडा गए करीब 20 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तब फजीहत झेलनी पड़ी जब आयोजकों के साथ भुगतान के बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया। इसमें पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज सईद अजमल, यासिर हामिद और इमरान फरहत सहित कई खिलाड़ी शामिल थे। यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से इजाजत लेने के बाद युगांडा के कंपाला में टी20 लीग खेलने गए थे। हालांकि, कंपाला पहुंचने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि भुगतान पर विवाद के कारण लीग को रद्द कर दिया गया है।

पहले दो दिनों के लीग के मैचों के रद्द होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन से कॉन्ट्रेक्ट के 50 फीसदी भुगतान की मांग की। लेकिन आयोजकों ने स्पॉनसर्स से पैसे नहीं मिलने की बात कह कर भुगतान से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने देश लौटने का फैसला किया लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि ट्रेवेल एजेंसी से भी पैसे के विवाद के कारण उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई थी।


इसके बाद खिलाड़ियों ने पीसीबी और पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क किया जिसके बाद उनके लौटने का इंतजाम किया जा रहा है। इस बीच पीसीबी ने कहा कि वह पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Open in app