PAK vs WI, 3rd T20I: निदा डार ने जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने 12 रन से जीता मैच

Pakistan Women vs West Indies Women, 3rd T20I: टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट 150 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 3, 2019 19:12 IST

Open in App

निदा दार की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 12 रन से शिकस्त दी। वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती दो मैच जीत कर पहले ही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला अपने नाम कर चुकी थी।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट 150 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए निदा ने पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 40 गेंद में 53 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से पदार्पण कर रही करिश्मा रामहरक सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज डायंड्रा डोटिन ने 29 गेंद में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली लेकिन टीम उनकी तेज शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी। पाकिस्तान के लिए अनम अमीन ने तीन और सना मीर ने दो विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच निदा ने गेंद से भी कमाल किया और उन्होंने एक विकेट चटकाया।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या