PAK Vs NZ 2nd Test: यासिर शाह का कहर, झटके 8 विकेट, न्यूजीलैंड 90 पर ऑलआउट

टेस्ट इतिहास में यह पांचवीं बार हुआ जब किसी टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये।

By भाषा | Published: November 26, 2018 07:39 PM2018-11-26T19:39:59+5:302018-11-26T20:05:14+5:30

pakistan vs new zealand 2nd test yasir shah takes 8 wicket as new zealand all out on 90 | PAK Vs NZ 2nd Test: यासिर शाह का कहर, झटके 8 विकेट, न्यूजीलैंड 90 पर ऑलआउट

यासिर शाह (फोटो-एएफपी)

googleNewsNext

दुबई: लेग स्पिनर यासिर शाह के आठ विकेट से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 90 रन पर समेट कर फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया।

यासिर ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हूए 12.3 ओवर में 41 रन देकर आठ विकेट लिए। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन इसी स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद टीम ने 40 रन के अंदर सभी विकेट गवां दिये।

यासिर ने फॉलोऑन के लिए उतरी न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में एक और झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जीत रावल (02) के रूप में मैच में अपना नौवां विकेट लिया। चाय के विश्राम के समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 39 रन था। टाम लैथम (19) और कप्तान केन विलियम्स (13) क्रीज पर मौजूद थे। टीम को पारी की हार टालने के लिए और 289 रन की जरूरत है और उनके नौ विकेट बचे हुए है।

बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल देर से शुरू हुआ और न्यूजीलैंड ने दिन की शुरूआत बिना किसे नुकसान के 24 रन से की लेकिन यासिर की धारदार गेंदबाजी के आगे उनकी एक ना चली। उन्होंने अपने नौवें ओवर में लैथम (22), रोस टेलर (शून्य) और हेनरी निकोल्स (शून्य) के विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड का पारी धराशायी हो गयी। 

यासिर ने 16 मैच में 15वीं बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिया। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 2015 में गॉल में 76 रन पर सात विकेट था। 

न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए। टेस्ट इतिहास में यह पांचवीं बार हुआ जब किसी टीम के छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। रावल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये जबकि विलियमसन 28 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने पहली पारी पांच विकेट पर 418 रन घोषित पर घोषित की। 

Open in app