Pakistan vs New Zealand 2023: न्यूजीलैंड की 100वीं जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर, 15 चौके और छक्के, 57 गेंद में 104 रन

Pakistan vs New Zealand 2023: मार्क चैपमैन के करियर के पहले शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 के बराबर की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 25, 2023 11:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देमार्क चैपमैन को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया। न्यूजीलैंड के सामने 194 रन का लक्ष्य था।पांचवें विकेट के लिए नौ ओवर में 121 रन की अटूट साझेदारी की।

Pakistan vs New Zealand 2023: मार्क चैपमैन पाकिस्तान गेंदबाज पर जमकर बरसे। 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 गेंद में 104 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दिया। चैपमैन को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया। 

न्यूजीलैंड की टीम की टी20 में 100वीं जीत है। न्यूजीलैंड के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन 10वें ओवर तक उसका स्कोर चार विकेट पर 73 रन था। चैपमैन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए तथा जेम्स नीशम (25 गेंदों पर नाबाद 45) के साथ पांचवें विकेट के लिए नौ ओवर में 121 रन की अटूट साझेदारी की।

इससे न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 193 रन बनाए थे। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 36 और इमाद वसीम ने 31 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके प्रमुख खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 100वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी में होगा। 

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमटॉम लैथमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या