Pakistan vs Netherlands: नीदरलैंड ने जीता टॉस, पाकिस्तान को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, बाबर आजम का भारत में वनडे डेब्यू

पाक टीम की ओर से फखर, इमाम ओपनिंग के लिए तैयार तो वहीं बाबर आजम का भारत में वनडे डेब्यू हो रहा है। 

By रुस्तम राणा | Published: October 06, 2023 2:01 PM

Open in App

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में शुक्रवार को हो रहे दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पाक टीम की ओर से फखर, इमाम ओपनिंग के लिए तैयार तो वहीं बाबर आजम का भारत में वनडे डेब्यू हो रहा है। 

टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे, रोशनी में थोड़ी आसानी हो सकती है। हमें कुछ अच्छे गेंदबाज और स्पिनर मिले जो पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं। हमारे लिए यह समायोजन करने और यह देखने के बारे में है कि पिच कैसा खेल रही है।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, हम बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। हमें अपने सलामी बल्लेबाजों इमाम और फखर पर भरोसा है।' उन्होंने कहा, टीम में शाहीन हैं। हसन टीम में वापस आ गए हैं। लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हम 290-300 से अधिक की उम्मीद कर रहे हैं।

टीमें:

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमनीदरलैंडबाबर आजम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या