IND vs IRE: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में जीत से की शुरुआत, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा की फिफ्टी

गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और आयरलैंड को केवल 96 रनों पर रोक दिया। इस लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य ओवरों में हासिल किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2024 22:55 IST2024-06-05T22:50:28+5:302024-06-05T22:55:42+5:30

India vs Ireland T20 World Cup Indian team defeated Ireland by 8 wicket Rohit Sharma's fifty | IND vs IRE: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में जीत से की शुरुआत, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा की फिफ्टी

IND vs IRE: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में जीत से की शुरुआत

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने टी20 विश्व कप में जीत से की शुरुआतआयरलैंड को 8 विकेट से हरायाभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा

India vs Ireland T20 World Cup :  भारतीय टीम ने अपने टी20 विश्वकप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।  आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और आयरलैंड को केवल 96 रनों पर रोक दिया। इस लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य ओवरों में हासिल किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। पचासा लगाने के बाद रोहित रिटायर्ड होकर वापस चले गए। रोहित को कंधे पर हल्की चोट लगी थी। 

इससे पहले भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को बुधवार को 96 रन पर समेट दिया । अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये । जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया । 

भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके । भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके । आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका । डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची । इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । 

अर्शदीप ने सफेद कूकाबूरा से बेहतरीन गेंदबाजी करके सटीक लैंग्थ पकड़ी जिससे पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें पेश आई । दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने भी दबाव बनाये रखा । दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद नहइीं आ रही थी । स्टर्लिंग ने एक अच्छी लैंग्थ वाली गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया । बालबर्नी को अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया । पावरप्ले में आयरलैंड के दो विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए थे और इस दबाव से टीम निकल ही नहीं सके । पंड्या दूसरे बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिये आये और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा । वहीं बुमराह का बाउंसर हैरी टेक्टर को दस्ताने पर लगा और लगभग सिर से टकराते हुए बचा । 

हाल ही में पाकिस्तान को टी20 श्रृंखला में हराने वाली आयरलैंड की टीम के छह विकेट 49 रन पर गिर गए थे । आयरलैंड की पारी में पंड्या ने पूरे चार ओवर डाले और बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे रोहित को आगामी मैचों में हालात के अनुरूप एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारने का मौका मिल सकता है । उन्होंने तीनों विकेट अलग अलग गेंदों पर लिये । पहला विकेट स्विंग पर, दूसरा सीम पर और तीसरा अतिरिक्त उछाल पर मिला । 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

Open in app